Saturday, Jun 03, 2023
-->
CBSE BOARD EXAM 2021-22: English paper of 10th students scoring

CBSE BOARD EXAM 2021-22 : स्कोरिंग रहा 10वीं छात्रों का अंग्रेजी पेपर

  • Updated on 4/27/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने 10वीं-12वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू हो चुकी हैं। पहले दिन कक्षा 12 के लिए उद्यमिता और सौंदर्य और कल्याण पर परीक्षा थी, जबकि कक्षा 10 के लिए, छह विषयों, पेंटिंग, राय, गुरुंग, तमांग, शेरपा और थाई विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी। बुधवार को 10वीं कक्षा के छात्रों ने अंग्रेजी भाषा और साहित्य की परीक्षा दी। दोपहर 12.30 बजे एग्जाम के बाद परीक्षा केंद्र के बाहर आए 10वीं के छात्र योजित मित्तल ने कहा कि उनका पेपर बहुत अच्छा हुआ। अच्छा स्कोर होने की उम्मीद है।

बटरफ्लाई पार्क असोला में देखें 80 प्रजातियों की तितलियां 

सीबीएसई सैंपल पेपर की तरह ही आया अंग्रेजी का पेपर 
एक अन्य छात्रा प्रिंसी अग्रवाल ने कहा कि पेपर बहुत सरल था हमें कोई परेशानी नहीं हुई। मैंने पेपर समय से पहले पूरा कर लिया था। एक अन्य छात्रा आशिका ने कहा कि पेपर एनसीईआरटी द्वारा उपलब्ध कराए गए सिलेबस से ही पूछा गया था। पहला पेपर अच्छा गया है इसे बोर्ड एग्जाम की अच्छी शुरूआत कहा जा सकता है। पेपर एनालिसिस करते हुए एमआरजी स्कूल रोहिणी की एचओडी अंग्रेजी शिक्षिका साक्षी ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी किए गए सैंपल पेपर के आधार पर ही बोर्ड ने ये पेपर लिया है।

10 वर्षीय मिशन बनाकर देश की स्थिति को सुधारा जाए: केएन गोविंदाचार्य

छात्रों को रीडिंग, ग्रामर और लिखने वाले सेक्शन, अंग्रेजी साहित्य के मुकाबले अधिक सरल लगे
छात्रों को रीडिंग, ग्रामर और लिखने वाले सेक्शन, अंग्रेजी साहित्य के मुकाबले अधिक सरल लगे। अंग्रेजी साहित्य में पूछे गए सवालों में छात्र को सिलेबस के पाठों और कविताओं की जानकारी होना जरूरी था। बता दें सीबीएसई बोर्ड अकादमिक सत्र 2021-22 में 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षा को दो टर्म में आयोजित करा रहा है। पहले टर्म की परीक्षा नवंबर में बहु विकल्पीय प्रश्नों के साथ छोटे प्रारूप में आयोजित की गई थी। टर्म-2 में 10वीं की परीक्षा में 21.16 लाख छात्र 7406 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं।

सीबीएसई जीरो इरर पॉलिसी पर कराएगा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
आज की परीक्षाएं
10वीं कक्षा के छात्र आज एग्रीकल्चर, मार्केटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आदि विषयों की परीक्षा देंगे। वहीं 12वीं कक्षा के छात्र बॉयोटेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, रिटेल आदि के परीक्षा देंगे।

comments

.
.
.
.
.