Thursday, Jun 01, 2023
-->
CBSE BOARD EXAM 2021-22: School Register attendance on ASR app

CBSE BOARD EXAM 2021-22 : स्कूल असर एप पर दर्ज कराएं उपस्थिति

  • Updated on 4/26/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) द्वारा देश के 7412 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं-12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन परीक्षा केंद्रों ने के लिए बोर्ड ने कुछ विशेष निर्देश जारी किए हैं। जिसके अनुसार बोर्ड ने स्कूलों को कहा है कि परीक्षा के दौरान वह असर एप पर अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराएं। इस एप पर छात्रों की फोटो स्कूल को अपलोड करनी होगी। किसी भी स्कूल को अगर कोई परेशानी है तो वह क्वेरी डॉट टर्म 2 एग्जाम एट द रेट सीबीएसई शिक्षा डॉट इन वेबसाइट पर ईमेल कर तुरंत क्वेरी करे। उसे तत्काल जवाब दिया जाएगा।

सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं आज से हुईं शुरू

सीडब्ल्यूएसएन और पीडब्ल्यूडी को मिलेगी विशेष सुविधा
ऐसे छात्र जो विशेष आवश्यकता वाले हैं उनके परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आने पर उन्हें स्क्राइब की सुविधा दी जाए। साथ ही पीडब्ल्यूडी व सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी के छात्रों का सीटिंग प्लान ग्राउंड फ्लोर पर करने के स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं।

CBSE: 7400 परीक्षा केंद्रों पर कल से शुरू होगा 10th-12th टर्म-2 परीक्षा का आयोजन

परीक्षा बाद आंसर बुक रीजनल केंद्र भेजनी होगी
बोर्ड ने कहा है कि हर विषय की परीक्षा के आयोजन के तुरंत बाद प्लास्टिक इनवेलप में उत्तर पुस्तिकाओं को रखकर बोर्ड के क्षेत्रीय केंद्र भेजना होगा। इसके अलावा सिटी क्वार्डिनेटर्स द्वारा कलेक्ट की गई उत्तर पुस्तिकाएं वह स्वयं बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचाएंगे।

comments

.
.
.
.
.