Thursday, Jun 01, 2023
-->
CBSE Board Exam: 92 Principals will counsel students abroad

CBSE Board Exam : 92 प्रधानाचार्य देश विदेश में छात्रों की करेंगे काउंसिलिंग

  • Updated on 4/27/2022

नई दिल्ली/पुष्पेंद्र मिश्र। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) 1998 से परीक्षा से पूर्व व परीक्षा परिणाम के बाद छात्रों को दो चरणों में नि:शुल्क मनोवैज्ञानिक काउंसिलिंग प्रदान करता आ रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य 10वीं-12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान तनाव से मुक्त रखना है। मनोवैज्ञानिक काउंसिलिंग के 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहे सीबीएसई ने 2022 में आयोजित की जा रही टर्म-2 परीक्षा के लिए 92 परामर्शदाताओं को नियुक्त किया है।

CBSE BOARD EXAM 2021-22 : स्कोरिंग रहा 10वीं छात्रों का अंग्रेजी पेपर

काउंसिलिंग का उद्देश्य छात्रों परीक्षा के तनाव से मुक्त रखना है
जो छात्रों को सोमवार से शनिवार तक सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक टेली काउंसिलिंग प्रदान करेंगे। छात्रों को आईवीआरएस माध्यम से भी टोल फ्री नंबर 1800118004 पर टेली काउंसिलिंग दी जाएगी। सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि उसने सोशल मीडिया पर कई महत्वपूर्ण संदेशों को साझा किया है और छात्रों के साथ सक्रिय रूप से जुडऩे के लिए यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म का भी उपयोग किया है।

बटरफ्लाई पार्क असोला में देखें 80 प्रजातियों की तितलियां 

युवाओं को अवसाद, तनाव, इंटरनेट की लत से भी मुक्त करेगी काउंसिलिंग
इसके अलावा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर युवाओं के अनुभव, आक्रामकता, अवसाद, इंटरनेट की लत, परीक्षा का तनाव, मादक पदार्थ विकार आदि से निपटने के लिए मीडिया एवं पब्लिक रिलेशन्स कॉलम में काउंसिलिंग टैब के अंतर्गत ऑडियो विजुअल कंटेट डाला गया है। इसके अलावा विभिन्न विषयों पर पॉडकॉस्ट भी उपलब्ध कराई गई है।

10 वर्षीय मिशन बनाकर देश की स्थिति को सुधारा जाए: केएन गोविंदाचार्य

छात्र प्रायः परीक्षा की तैयारी, समय प्रबंधन, तनाव आदि पर पूछते हैं प्रश्न 
बोर्ड ने कहा कि टेली काउंसिलिंग के लिए नियुक्ति प्रधानाचार्य भारत के अलावा नेपाल, मॉस्को, सऊदी अरब, जापान, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, कतर, ओमान और सिंगापुर में भी परामर्श सुविधा दे रहे हैं। बोर्ड ने कहा कि छात्र प्राय: फोन करके परीक्षाओं की तैयारी, समय व तनाव प्रबंधन, कोरोना बचाव, सीबीएसई कार्यालयों का संपर्क विवरण आदि मांगते हैं।
 

comments

.
.
.
.
.