Monday, May 29, 2023
-->
cbse-board-exams-begin-from-march-5

पांच मार्च से शुरू हो जाएगी CBSE की बोर्ड परीक्षा

  • Updated on 3/1/2018

नई दिल्ली/टीम डीजिटल। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा आगामी 5 मार्च से शुरू होने वाली है। दसवीं के लिए राजधानी के कुल 289958 छात्र परीक्षा देंगे जबकि बारहवीं की परीक्षाएं कुल 250736 छात्र देने वाले हैं। दसवीं की परीक्षाएं जहां 5 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल को खत्म होंगी। वहीं बारहवीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल को समाप्त होंगी।

इस बार दसवीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 2250 स्कूलों के छात्र भाग लेंगे जिनके लिए 744 सेंटर्स बनाए गए हैं। जबकि बारहवीं बोर्ड के लिए 1833 स्कूल भाग लेंगे, जिनके लिए 733 सेंटर्स बनाए गए हैं। इनमें प्राइवेट माध्यम से परीक्षा देने वाले दसवीं के छात्रों की कुल संख्या जहां 110707 है, वहीं बारहवीं के छात्रों की संख्या 129647  है।

जबकि सरकारी स्कूल व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों की संख्या दसवीं में 155387 है और बारहवीं में 129647 है। वहीं बात यदि लिंगानुपात की करें तो दसवीं की परीक्षा देने वाले कुल छात्रों की संख्या इस साल 151647 है जबकि छात्राओं की संख्या 138311 है। बारहवीं की परीक्षा देने वाले कुल छात्रों की संख्या 129339 है जबकि छात्राओं की संख्या 121397 है।

दिल्ली में सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा देने वाले दिव्यांग छात्रों की संख्या 1519 है जबकि बारहवीं में कुल 1131 दिव्यांग छात्र परीक्षा दे रहे हैं।  इसके साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं में परीक्षा देने वाले विशेष जरूरत वाले बच्चे इस साल से बोर्ड परीक्षा में  लिखने के लिए कम्प्यूटर या लैपटॉप की मदद ले सकेंगै।

BCCI के प्रतिनिधियों से जिरह कर सकेंगे ललित मोदी, हाई कोर्ट से मिली इजाजत

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बाबत प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। इसके लिए उम्मीदवारों को किसी चिकित्सक या योग्य मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता की ओर से प्रमाण पत्र पेश करना होगा जिसमें कंप्यूटर की सुविधा की सिफारिश की गई हो और इसके साथ ही सिफारिश का आधार भी बताया गया हो। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.