Tuesday, Sep 26, 2023
-->
CBSE Board Result 2022: CBSE may declare 10th-12th result before CUET Exam

CBSE Board Result 2022: सीयूईटी परीक्षा से पहले सीबीएसई घोषित कर सकता है 10वीं-12वीं रिजल्ट

  • Updated on 6/29/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) द्वारा 24 मई को 10वीं और 15 जून को 12वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं। जिसके बाद 10वीं-12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। हालांकि शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की माने तो सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा के परिणाम जुलाई के पहले हफ्ते में घोषित कर सकता है। देश में ज्यादातर राज्यों ने सेट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट(सीयूईटी) के चलते 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

देश के डमी स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई करेगा सीबीएसई बोर्ड

10वीं कक्षा के नतीजे जुलाई पहले सप्ताह और 12वीं के दूसरे सप्ताह में
15 जुलाई से आयोजित होने जा रही सीयूईटी परीक्षा से पहले सीबीएसई 12वीं कक्षा के नतीजे भी घोषित कर सकता है। संभवत: जुलाई के दूसरे हफ्ते में 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। गौरतलब है सीबीएसई बोर्ड ने कोरोना महामारी के मद्देनजर अकादमिक सत्र 2021-22 में 10वीं-12वीं कक्षा को दो टर्म में विभाजित किया था। प्रत्येक टर्म के लिए 50 फीसद सिलेबस के आधार पर परीक्षा ली गई।

युवाओं को कौशलयुक्त करने को साथ आए सीबीएसई, यूवाह व यूनिसेफ

अकादमिक सत्र 2021-22 में दो टर्म में आयोजित हुईं हैं 10वीं-12वीं परीक्षाएं 
नवम्बर दिसम्बर 2021 में आयोजित टर्म-1 परीक्षा में छात्रों ने जहां वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के जवाब दिए वहीं अप्रैल-जून 2022 में टर्म -2 परीक्षा में छात्रों से लघु व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न(सब्जेक्टिव) पूछे गए। बता दें बोर्ड से अकादमिक सत्र 2021-22 में 10वीं कक्षा के लिए 2116209 छात्रों ने वहीं 12वीं कक्षा के लिए 1454370 छात्रों ने पंजीकरण कराया  था। बोर्ड ने एक बयान में कहा कि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 26000 स्कूलों से अप्रैल-जून टर्म-2 परीक्षा में 10वीं-12वीं के 34 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है। बोर्ड ने 10वीं के लिए 75 और 12वीं के लिए 114 विषयों में यह परीक्षा आयोजित कराई थी।

सीआईएससीई भी 15 जुलाई तक घोषित कर सकता है 10वीं-12वीं नतीजे
सीआईएससीई (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सॢटफिकेट एग्जामिनेशन) भी दसवीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 15 जुलाई तक घोषित कर सकता है। बुधवार को वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन प्रक्रिया चल रही है उम्मीद है परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे। सीआईएससीई की दसवीं कक्षा की परीक्षा 20 मई को और 12वीं कक्षा की परीक्षा 13 जून को संपन्न हुईं थी। बता दें सीबीएसई और सीआईएससीई दोनो ही बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं महामारी के मद्देनजर देर से कराई थीं।
 

comments

.
.
.
.
.