Sunday, Sep 24, 2023
-->
CBSE Board Result : Evaluation of 10th-12th answer sheets will be completed by first week of July

CBSE Board Result 2022: जुलाई के पहले हफ्ते तक पूरा होगा 10वीं-12वीं उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

  • Updated on 5/19/2022

नई दिल्ली/पुष्पेंद्र मिश्र। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) द्वारा 10वीं-12वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षाओं का आयोजन कराया जा रहा है। 26 अप्रैल से शुरू हुई 10वीं-12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं क्रमश: 24 मई और 15 जून को खत्म हो रही हैं। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि टर्म-2 परीक्षाओं के शुरू होने के बाद मूल्यांकन कार्य को भी शुरू कर दिया है।

सीबीएसई 10वीं-12वीं कक्षा के नतीजे जुलाई में होंगे जारी
10वीं-12वीं कक्षाओं के 34 लाख से अधिक छात्रों की 18700000 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य इस वर्ष बोर्ड कर रहा है। जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए देशभर में 3500 से अधिक मूल्यांकन केंद्र बनाए हैं। जहां करीब 75 हजार मूल्यांकनकर्ता शिक्षक इन कापियों का मूल्यांकन करेंगे।

10वीं छात्रों की टर्म-2 परीक्षाएं 24 मई को होंगी समाप्त 
10वीं कक्षा की परीक्षाएं 24 मई को खत्म हो रही हैं। 15 जून तक 10वीं कक्षा की सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद 12वीं की परीक्षाएं 15 जून को समाप्त होंगी। इसलिए जुलाई के पहले हफ्ते तक 12वीं कक्षा के छात्रों की कांपियां भी चेक हो जाएंगी। क्योंकि जुलाई में ही 12वीं कक्षा के छात्रों को सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी)  भी देना है। ताकि उनका स्नातक कार्यक्रमों में दाखिला हो सके।

12वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षाएं 15 जून को हो रही हैं समाप्त 
इसलिए बोर्ड जुलाई में 10वीं-12वीं कक्षाओं के नतीजे घोषित करने की तैयारी में है। हालांकि नतीजे जारी करने की कोई तिथि अभी तय नहीं है। बता दें सीबीएसई बोर्ड से इस वर्ष 10वीं में 21 लाख प्लस और 12वीं कक्षा में 14 लाख प्लस छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। जिनकी कोविड-19 नियमों से इस समय टर्म-2 परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।

comments

.
.
.
.
.