Wednesday, Oct 04, 2023
-->
cbse compartment exams results this week

सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षाओं के नतीजे इसी हफ्ते

  • Updated on 9/27/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्ध स्कूलों में 25 अगस्त से लेकर 15 सितम्बर तक आयोजित की गई 10वीं-12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के नतीजे इसी हफ्ते जारी किए जाएंगे। बोर्ड ने कंपार्टमेंट परीक्षाओं पर दिए एक बयान में कहा था कि 30 सितम्बर तक 10वीं-12वीं छात्रों के कंपार्टमेंट नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

कला उत्सव के जरिए देश की सांस्कृतिक विविधता को जानेगे छात्र

एक लाख से अधिक छात्रों ने दी थी कंपार्टमेंट इंप्रूवमेंट परीक्षा
बता दें 10वीं में 17636 और 12वीं कक्षा के 6149 छात्रों की कंपार्टमेंट आयी थी। इसके अलावा कोरोना महामारी के कारण घोषित की गई मूल्यांकन प्रक्रिया से असंतुष्ट छात्रों के लिए भी इंप्रूवमेंट परीक्षा का आयोजन कराया गया था। साथ ही व्यक्तिगत रूप से फॉर्म भरने वाले और पत्राचार परीक्षार्थियों ने भी इसी समय परीक्षा दी है। इस हिसाब से तकरीबन 1.5 लाख छात्रों ने देशभर से 10वीं-12वीं कक्षा की ये परीक्षाएं दी थीं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.