Thursday, Jun 01, 2023
-->
cbse extended the date for filing suit on term-1 examination till april 20

सीबीएसई ने टर्म-1 परीक्षा पर वाद दायर करने की तिथि 20 अप्रैल तक बढ़ाई

  • Updated on 4/6/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने पहले चरण की परीक्षा को लेकर किसी विवाद की सुनवाई के लिए ऑनलाइन विवाद निपटारा तंत्र की व्यवस्था की थी। जिसमें 10वीं 12वीं छात्रों को अपनी शिकायत करने का मौका दिया गया था। 10वीं कक्षा के छात्र इसमें 26 मार्च तक और 12वीं कक्षा के छात्रों ने 31 मार्च तक अपनी समस्याएं इसमें नोट कराईं।

नॉन प्लान एडमिशन के लिए 11 अप्रैल से होंगे आवेदन

छात्र टर्म 1 से जुड़ी परेशानी स्कूल को लिखकर कर सकता है सूचित 
सीबीएसई ने छात्रों की टर्म-1 परीक्षाओं को लेकर आ रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड को सूचित करने की तिथि 20 अप्रैल तक बढ़ा दी है। अब 10वीं व 12वीं कक्षा का कोई भी छात्र जिसे टर्म- 1 परीक्षा में कोई परेशानी आयी है। वह स्कूल को लिखित में सूचित कर सकता है। छात्र द्वारा उठाए गए वाद को स्कूल अगले चरण तक लेकर जाएगा। अगर स्कूल के सभी छात्रों द्वारा उठाई गई समस्याओं का निपटारा सीबीएसई कर देता है तो स्कूल को एक कॉमन लेटर में इसकी जानकारी दी जाएगी।

जेएनयू एबीवीपी के अध्यक्ष बने रोहित कुमार, उमेश बने मंत्री

मेल पर आयी शिकायतों के जवाब नहीं देगा बोर्ड ः परीक्षा नियंत्रक 
साथ ही सीबीएसई ने स्कूलों को एक लिंक भी साझा किया है जिसपर स्कूलों को छात्रों की समस्या शेयर करनी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि सीबीएसई किसी भी मेल और क्षेत्रीय अधिकारी को किए गए मेल का जवाब नहीं देगा। केवल संबंधित पोर्टल पर ही स्कूलों को शिकायतें अपलोड करनी होंगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.