Tuesday, Dec 05, 2023
-->
cbse-release-12thclass-result

CBSE 12वीं के नतीजे में लड़कियों ने मारी बाजी, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

  • Updated on 5/2/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbse) ने 12वीं कक्षा का परिणाम(12th result) बृहस्पतिवार को घोषित कर दिया जिसमें लड़कियां, लड़कों के मुकाबले अव्वल रहीं। 12वीं कक्षा के परिणामों में तिरूवनंतपुरम क्षेत्र में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत सबसे अधिक रहा।

बोर्ड एक एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 88.70 रहा जो लड़कों के उत्तीर्ण प्रतिशत 79.40 के मुकाबले नौ प्रतिशत अधिक है। ट्रांसजेंडरों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.3 रहा।’ बोर्ड के तिरूवनंतपुरम क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक 98.20 प्रतिशत रहा। इसके बाद चेन्नई में 92.93 प्रतिशत और दिल्ली में 91.87 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।

 

ऐसें देखें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले  छात्रों को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाना होगा। 
  • अब सामने आए 12 वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अपना रोलनंबर और मांगीं गई जानकारी को भरें
  • अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा
  • इसका आप प्रिंट निकाल सकते हैं।

दिल्ली में पिछले साल के 89 प्रतिशत के मुकाबले उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का प्रतिशत इस साल अधिक रहा। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विदेश में स्थित स्कूलों में भी उत्तीर्ण प्रतिशत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह पिछले साल के 94.94 प्रतिशत के मुकाबले इस साल का 95.43 प्रतिशत रहा।

पिछले साल के मुकाबले इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षाएं कुछ समय पहले 16 फरवरी को शुरू हुयी थीं। आमतौर पर मई के तीसरे सप्ताह में परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाता है लेकिन यह भी निर्धारित समय से पहले जारी किया गया है।

कक्षा 12वीं की सीबीएसई परीक्षा में कुल 12.05 लाख छात्र शामिल हुये थे और उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.