Wednesday, May 31, 2023
-->
cbse-will-declare-results-in-the-last-week-of-july

सीबीएसई जुलाई अंतिम हफ्ते में घोषित करेगा नतीजे

  • Updated on 7/19/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) द्वारा 10वीं-12वीं कक्षा के रिजल्ट में देरी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने एक बयान में कहा कि बोर्ड का रिजल्ट देरी से जारी नहीं किया जा रहा बल्कि अपने समय पर जारी किया जा रहा है।

जेईई मेन्स दूसरे सत्र का आयोजन 21 से

दोनों टर्म की परीक्षा के आधार पर तैयार किए जाएंगे नतीजे 
सीबीएसई अधिकारियों से उन्होंने बात की है। जुलाई के आखिरी हफ्ते में नतीजा घोषित कर दिया जाएगा। नवम्बर दिसम्बर में आयोजित कराई गई 10वीं-12वीं की टर्म-1 परीक्षा और अप्रैल, मई व जून में आयोजित कराई गई टर्म-2 परीक्षा के आधार पर ही बोर्ड नतीजे जारी करने की तैयारी कर रहा है। मालूम हो बोर्ड से इस वर्ष 10वीं कक्षा में 21 लाख से अधिक और 12वीं कक्षा में 14 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए अब दूरी का दायरा 3 किमी : निदेशालय

सीआईएससीई आखिरी हफ्ते में घोषित करेगा 12वीं के नतीजे 
जिसमें 34 लाख के करीब छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। सीआईएससीई अपना 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर चुका है और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जुलाई के अंतिम हफ्ते में घोषित करेगा। इधर 12वीं छात्र सीयूईटी परीक्षा दे रहे हैं। 12वीं रिजल्ट जारी होते ही स्नातक में दाखिला प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.