नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली नगर निगम (MCD) शासित बीजेपी और केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) के बीच में फंड को लेकर तरकरार अब तेजी होती नजर आर रही है। सीएम केजरीवाल के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों के तोड़े जाने की खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी है कि धरने पर बैठे बीजेपी नेताओं ने सीएम के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा है।
देखिए, किस घटिया स्तर की राजनीति पर उतर आए हैं मुख्यमंत्री केजरीवाल। महिला विरोधी सोच वाली पार्टी के नेता ने जहां महिलाएँ सो रही हैं वहाँ कैमरा लगाया था।https://t.co/6WekR8wYjT pic.twitter.com/3ZlYSzQ3SY — BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 13, 2020
देखिए, किस घटिया स्तर की राजनीति पर उतर आए हैं मुख्यमंत्री केजरीवाल। महिला विरोधी सोच वाली पार्टी के नेता ने जहां महिलाएँ सो रही हैं वहाँ कैमरा लगाया था।https://t.co/6WekR8wYjT pic.twitter.com/3ZlYSzQ3SY
वहीं बीजेपी का आरोप है कि सीएम केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठी महिला पार्षदों पर नजर रखने के लिए ये कैमरे लगाए जा रहे हैं, ये उनकी निजता का हनन है। दिल्ली बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया है कि AAP इस स्तर की घटिया राजनीति पर उतर आई है कि अब वो वहां बैठीं भाजपा की निगम पार्षदा पर नज़र रखने के लिए नए CCTV लगवा दिए जबकि CM हाउस के बाहर पहले से ही बहुत कैमरें हैं। ये किसी भी महिला की निजता पर हमला है। AAP का महिला विरोधी चेहरा एक बार फिर उजागर हो चुका है। बेहद शर्मनाक।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नगर निगम की फंडिंग रोकने के खिलाफ तीनों निगमों के मेयर सीएम आवास के बाहर पिछले 7 दिन से धरने पर बैठे हैं। यहां के स्थानीय लोगों को इस धरने के कारण आवाजही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि दिल्ली पुलिस की अनुमति के बाद ये धरना हो रहा है इसलिए लोगों ने दिल्ली हाईकोर्ट से पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
डिप्टी CM के घर पर हुए हमले को लेकर केजरीवाल ने राजनाथ सिंह से पूछा ये सवाल
ठंड के मौसम में धरने पर बैठने को मजबूर मेयर वहीें दूसरी ओर धरने पर बैठे निगम के मेयर और नेताओं का कहना है कि सरकार से कई बार अनुरोध करने के बाद भी निगम का बकाया पैसा नहीं दिया गया, जिसके बाद मजबूरन उन्हें यहां आकर ठंड के मौसम में धरने पर बैठना पड़ा। मेयरों का कहना है कि इतने दिन से सीएम आवास के बाहर बैठने के बाद भी अब तक उन्हें मिलने का समय नहीं दिया गया है।
मनीष सिसोदिया के परिवार पर थी हमले की साजिश? वायरल वीडियो खोलेगी राज
नॉर्थ एमसीडी का 13 हजार करोड़ रुपये बकाया उत्तरी नगर निमग के मेयर जय प्रकाश ने कहा है कि नॉर्थ एमसीडी का 13 हजार करोड़ रुपये बकाया सरकार को देना है, इसके लिए 3 दिन पहले एक प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलने आया था लेकिन सीएम ने मिलने का समय नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह में भी सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया था लेकिन अब तक वो पैसा नहीं गिया गया है।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
बंगाल में CM को लेकर गडकरी ने कहा- समय आने पर नाम का खुलासा करेंगे
BJP पर उद्धव का हमला,कहा- भारत माता की जय पर हर भारतवासी का अधिकार, न...
रेडियो शो में पीएम मोदी की मां को बोले गए अपशब्द, जानें लोगों ने क्या...
फारूक को राहतः सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश- सरकार से भिन्न राय रखना...
अपने पति विराट कोहली से ये चीज उधार लेती हैं Anushka, एक्ट्रेस ने...
पीरजादा से गठबंधन कर घिरी कांग्रेस, की थी भारत में कोरोना से 50 करोड़...
Bollywood Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें, फिल्मी जगत की Top खबरें
अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर Income Tax का छापा, सामने आई ये...
निगम उपचुनाव में जीत के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे केजरीवाल, कहा-...
Delhi Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें अभी तक की बड़ी खबरें