Friday, Sep 29, 2023
-->
ceasefire violation by pakistan in poonch 10 day newborn baby dead

J&K : पुंछ में पाक की ओर से सीजफायर उल्लंघन में घायल हुए 10 दिन के नवजात की मौत

  • Updated on 7/29/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पाकिस्तान (pakistan) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने एक बार फिर सीमा पार से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) की तरफ से नियंत्रण रेखा (LOC) के पास की गई भारी गोलाबारी में घायल हुए 10 दिन के नवजात शिशु ने पुंछ (Poonch) जिले के एक अस्पताल में सोमवार को दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। रविवार देर रात शाहपुर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से मोर्टार से की गई गोलाबारी में यह नवजात शिशु, उसकी मां फातिमा जान (35) और एक अन्य नागरिक मुहम्मद आरिफ (40) घायल हो गए थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को पुंछ के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां नवजात की सोमवार तड़के मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अन्य दो घायलों को विशेष उपचार के लिए जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया है। हालांकि उनकी हालत 'स्थिर' बताई जा रही है।

राजगद्दी को बचाने में येदियुप्पा होंगे कामयाब! जानें सदन का डेली सोप ड्रामा

पाकिस्तानी सेना ने शाहपुर, सौजियां एवं मेंढार सेक्टर में रविवार शाम पांच से रात 10 बजे के बीच अग्रिम चौकियों एवं गावों को निशाना बनाने के लिए मोर्टार के गोले दागे और गोलीबारी की। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए।

कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश में पूरा होगा बीजेपी का नया मिशनः कैलाश विजय वर्गीय

हालांकि अब तक जिले के किसी भी हिस्से से पाकिस्तान की तरफ से संघर्षविराम उल्लंघन की कोई नयी खबर सामने नहीं आई है। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन पाकिस्तान की तरफ से किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.