नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सेंसर बोर्ड ने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान' के निर्माताओं को, उसमें गानों समेत कुछ बदलाव करने का निर्देश दिया है। जोशी ने एक बयान में कहा कि सीबीएफसी ने फिल्म निर्माण कंपनी यशराज फिल्म्स से बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार अगले महीने फिल्म के प्रदर्शन से पहले इसका संशोधित संस्करण जमा करने को कहा है। उन्होंने उन बदलावों के बारे में विस्तार से नहीं बताया जो निर्माताओं को करने के लिए कहे गये हैं। फिल्म ‘पठान' इन दिनों विवाद में घिरी हुई है और 12 दिसंबर को इसके गीत ‘बेशरम रंग' के जारी होने के बाद इस पर रोक लगाने की मांग उठने लगी।
कोयला, अन्य प्रतिबंधित ईंधन का इस्तेमाल करने वाले उद्योग न्यू ईयर 2023 से होंगे बंद
गीत के एक दृश्य में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भगवा रंग की बिकनी में देखा जा सकता है जिसके खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किये गये और ‘हिंदू भावनाओं' को आहत करने का आरोप लगाया गया। जोशी ने ‘पीटीआई-भाषा' को दिये बयान में कहा, ‘‘फिल्म हाल में प्रमाणन के लिए सीबीएफसी अध्ययन समिति के पास पहुंची और सीबीएफसी दिशानिर्देशों के अनुसार संपूर्ण अध्ययन प्रक्रिया से गुजरी।'' उन्होंने कहा, ‘‘समिति ने फिल्म निर्माताओं को निर्देश दिया है कि फिल्म के गीतों समेत उसमें सुझाये गये बदलाव करें और सिनेमाघरों में प्रदर्शन से पहले उसके संशोधित संस्करण को जमा करें।''
भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी बोले- ऐसी जीवनसाथी चाहूंगा जिसमें...
जोशी ने कहा कि सीबीएफसी का उद्देश्य निर्माताओं की रचनात्मकता तथा दर्शकों की भावनाओं के बीच संतुलन बनाना और समाधान निकालना है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी संस्कृति और आस्था समृद्ध और गूढ़ है। और जैसा कि मैंने पहले भी कहा था, निर्माताओं और दर्शकों के बीच के विश्वास को सुरक्षित रखना सबसे अधिक महत्वपूर्ण है और निर्माताओं को इस दिशा में काम करते रहना चाहिए।'' फिल्म के गीत ‘बेशरम रंग' से नाखुशी जताने वाले और इसमें बदलाव की मांग करने वाले लोगों में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठन शामिल हैं। मध्य प्रदेश उलेमा बोर्ड ने भी फिल्म पर ‘इस्लाम को गलत तरह से पेश करने' के लिए प्रतिबंध की मांग की है। फिल्म निर्माताओं ने पिछले सप्ताह इसका एक और गीत ‘झूमे जो पठान' भी जारी किया था।
OBC आरक्षण के बगैर नगर निकाय चुनाव के अदालती फैसले पर कानूनी राय ले रहा है निर्वाचन आयोग
‘पठान' में अभिनेता जॉन अब्राहम भी दिखाई देंगे और यह 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले सीबीएफसी ने इस साल मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन' में 12 कट का सुझाव दिया था। संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी' को खबरों के अनुसार चार कट के बाद प्रदर्शन की मंजूरी दी गयी। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के एक दृश्य में भी बदलाव कराया गया। भंसाली को 2018 में आई उनकी फिल्म ‘पद्मावत' के रिलीज के दौरान भी सेंसर बोर्ड से उलझना पड़ा था।
आयकर विभाग ने Startups में निवेश मूल्यांकन के लिए Angel Tax Rules...
RSS प्रमुख मोहन भागवत गुजरात का करेंगे दौरा, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
कांग्रेस बोली- सहयोगी दलों को मोदी का डर नहीं है बल्कि उन्हें ED, CBI...
खालिस्तानी चरमपंथियों को ‘पीछे से बढ़ावा दे रहा' है कनाडा
पाकिस्तान: इमरान खान की न्यायिक हिरासत और 14 दिन बढ़ाई गई
MP विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर सिंधिया बोले, मैं BJP का...
लड़कियों के लिए भविष्य के नए दरवाजे खोलना सरकार की नीति: PM मोदी
भारतीयता बोध के भाव को बनाए रखने के लिए हिन्दुत्व आवश्यक: डॉ....
MP: BJP की दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात MP को जगह,...
Asian Games 2023: भारतीय हॉकी टीम ने सिंगापुर को 16. 1 से हराया