Friday, Dec 01, 2023
-->
central-and-state-government-responsible-for-the-death-of-sanand

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम बोले, केन्द्र व राज्य सरकार सानंद की मौत की जिम्मेदार

  • Updated on 10/11/2018

देहरादून/ब्यूरो। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केन्द्र की मोदी सरकार की हठधर्मिता एवं गंगा के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण गंगा की अविरलता और स्वच्छता की मांग को लेकर 111 दिन से अनशनरत संत गंगा पुत्र स्वामी सानन्द (प्रोफेसर जी.डी. अग्रवाल) के निधन को दुःखद घटना बताते हुए इस मामले में केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने गंगा पुत्र स्वामी सानन्द के निधन को अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार की संवेदनहीनता के कारण 111 दिनों तक आमरण अनशन पर बैठे गंगा पुत्र स्वामी सानन्द ने जब जल त्यागने का निर्णय लिया तो उसके बाद सरकार हरकत में आई। उनको जबरन एम्स में भर्ती करा दिया गया जहां उन्होंने अपने प्राण त्याग दिये। उन्होंने कहा कि गंगा की स्वच्छता के लिए अब तक दो संतों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी है। 

ऋषिकेश AIIMS ने बताया स्वामी सानंद की मौत का कारण, CM त्रिवेंद्र ने जताया शोक

प्रीतम सिंह ने कहा कि नमामि गंगे के नाम पर प्रधानमंत्री, मंत्री और भाजपा नेता पिछले चार साल से मीडिया में लगातार बयान कर रहे हैं। इस योजना में 20 हजार करोड़ रूपये खर्च होने के बाद भी गंगा की स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि एक ओर केन्द्र सरकार भारी भरकम पैकेज देकर गंगा सफाई अभियान की बात करती है वहीं गंगा को स्वच्छ बनाये जाने की मांग को लेकर 111 दिन से आमरण अनशन पर बैठे संत की न ही केन्द्र सरकार और न ही राज्य सरकार ने सुध लेती है।

हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए जांच : धीरेन्द्र प्रताप
उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के मुख्य प्रचार समन्वयक धीरेन्द्र प्रताप ने गंगा की अविरलता के लिए संघर्षरत स्वामी सानन्द की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही से हुई संत की यह मौत हत्या की श्रेणी में आती है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.