Sunday, Oct 01, 2023
-->
central govt gives protection to 61 bjp mlas in the midst of violence in west bengal pragnt

प. बंगाल: हिंसा के बीच केंद्र ने BJP के 61 विधायकों को दी X कैटिगरी की सुरक्षा

  • Updated on 5/11/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार हो रही राजनीतिक हिंसा को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव में जीत कर आए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित सभी 77 विधायकों को केंद्रीय अर्धसैनिक बल की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

नहीं रहीं केरल की 'आयरन लेडी' गौरी अम्मा, 102 साल की उम्र में निधन

CISF और CRPF के सशस्त्र कमांडो तैनात
पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए नवनिर्वाचित सभी 77 भाजपा विधायकों को संभावित खतरे के मद्देनजर केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान सुरक्षा मुहैया कराएंगे। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि विधानसभा के भाजपा सदस्यों की सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सशस्त्र कमांडों करेंगे।

कोरोना: भारत की मदद के लिए आगे आया ट्विटर, दिए 15 मिलियन डॉलर

बंगाल में हिंसा के बीच लिया फैसला
उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी मंजूरी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार रिपोर्ट और मंत्रालय द्वारा चुनाव बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई हिंसा की पृष्टभूमि में वहां भेजी गई उच्च स्तरीय अधिकारियों की टीम की ओर से मुहैया कराई जानकारी को संज्ञान में लेते हुए दी।

आंध्र प्रदेश : मरीजों की जान पर भारी पड़ी Oxygen की किल्लत! हुई 11 कोरोना मरीजों की मौत

61 BJP विधायकों को दी गई X कैटिगरी की सिक्यॉरिटी
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक 61 विधायकों को न्यूनतम 'एक्स' श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी और सीआईएसएफ के कमांडो तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाकी को या तो केंद्रीय सुरक्षा प्राप्त है या उच्च 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को पहले ही सीआरपीएफ के जवानों द्वारा 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा 77 सीटों के साथ मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार बनाई है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.