Wednesday, Sep 27, 2023
-->
champat-rai-announced-foundation-of-ram-temple-to-be-laid-on-makar-sankranti-prshnt

जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने की घोषणा, मकर संक्रांति को रखी जाएगी राम मंदिर की नींव

  • Updated on 1/2/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra) के महासचिव और विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय (Champat Rai) ने शुक्रवार को वाराणसी के इंग्लिशिया लाइन स्थित विहिप कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान रामलला के मंदिर का निर्माण को लेकर एक अहम घोषणा की है। चंपत राय ने कहा कि मकर संक्रांति को रामलला के मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2023 तक मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। 

विहिप नेता चंपत राय ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि नींव की मजबूती पर मंथन किया जा रहा है। इसमें आईआईटी मुंबई, गुवाहाटी, चेन्नई, रुड़की, एनआईटी सूरत, टाटा और एल एंड टी के विशेषज्ञ शामिल हैं। 

कोरोना वैक्सीन ड्राई रन पर बोले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन- अफवाहों पर ध्यान न दें लोग

भगवान राम का गर्भगृह
दरअसल राम मंदिर की सुरक्षा को कई पहलुओं से देखा जा रहा है। जहां भगवान राम का गर्भगृह बनना है उसके नीचे की भूमि भुरभूरी बलुई मिट्टी वाली है। इसको ध्यान में रखते हुए पत्थर, कंक्रीट और तांबे का ही इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही पांच एकड़ में मंदिर का परकोटा होगा और बाकी क्षेत्र में भी निर्माण का खाका तैयार किया जा चुका है।

मंदिर निर्माण के लिए धनसंग्रह अभियान चलाया जाएगा। मकर संक्रांति से माघी पूर्णिमा तक चलने वाला धन संग्रह कार्यक्रम विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक एवं सांस्कृतिक अभियान होगा। जिसमें 11 करोड़ घरों से संपर्क करने का लक्ष्य रखा गया है।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- हिन्दू धर्म के मूल में है देशभक्ति, यहां कोई देशद्रोही नहीं

15 जनवरी से चंदा जुटाने का निर्णय
बता दें कि राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट ने 15 जनवरी से चंदा जुटाने का निर्णय लिया है। मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि वह मंदिर के लिए विदेशी पैसे का इस्तेमाल नहीं करेंग। बल्कि आम जनता द्वारा दिया गए पैसे के जरिए वह मंदिर निर्माण कराएंगे। ट्रस्ट कूपन के जरिए चंदा इकट्ठा करेगा। ट्रस्ट 10 रुपए, 100 रुपए और 1000 रुपए के कूपन जारी करेगा। 

दिल्ली: आज कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राइ-रन में भाग लेंगे सत्येंद्र जैन, जानें तैयारी

ट्रस्ट करेगा कूपन जारी
ट्रस्ट 10 रुपए के 4 करोड कूपन जारी करेगा। वहीं 100 रुपए के 8 करोड़ कूपन जारी किए जाएंगे और 1000 रुपए के 12 लाख कूपन जारी किए जाएंगे। इन कूपन के माध्यम से प्राप्त पैसों के जरिए ही मंदिर का निर्माण किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि उनके पास एफसीआरए की सुविधा मौजूद नहीं है। इस वजह से वह विदेश से मंदिर के लिए पैसा नहीं लेंगे। ट्रस्ट की तरफ से यह बात स्वयं चंपत राय ने बोली है।  

Guru Gobind Singh Jayanti 2021: आज है गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

विदेश से नहीं आएगा पैसा 
बता दें गृह मंत्रालय के नियमों के मुताबिक किसी ट्रस्ट को विदेशी चंदा प्राप्त करने के लिए 3 साल का ओडिट करना अनिवार्य होता है। ट्रस्ट की तरफ से चंपत राय ने कहा है कि वह गृह मंत्रालय से इस  नियम में छूट के लिए आवेदन कर सकते हैं। मगर ट्रस्ट इस विकल्प का इस्तेमाल नहीं करेगा। वह कहते हैं कि अगर विदेशी भक्तों को पैसा देना है तो वह स्टेट बैंक के खाते  से दे सकते हैं।  

चंपत राय का कहना है कि वह मंदिर जनता के पैसे से बनाएंगे ताकि जनता कह सके कि यह मंदिर हमारे सहयोग से बन रहा है। इसके अलावा चंपत राय ने मंदिर निर्माण के सीएसआर (CSR) के माध्यम से आने वाले पैसे के लिए भी कहा है कि वह इस पैसे को मंदिर निर्माण की जगह पुस्तकालय और अन्य चीजों में लगाएंगे। 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.