Saturday, Apr 01, 2023
-->
chandrashekhar bhim army clash with congress leader alka lamba over mayawati rkdsnt

चंद्रशेखर ने अलका से की मायावती से माफी मांगने की बात, कांग्रेस नेता बोलीं- नहीं हूं सावरकर

  • Updated on 5/21/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती को लेकर कांग्रेस नेत अलका लांबा और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद में सोशल मीडिया पर भिड़ंत हो गई है। दरअसल, अलका लांबा ने मायावती को लेकर विवादित ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने इशारों में कटाक्ष किया था कि उनका सीबीआई के डर से सरकार के पक्ष में बयानबाजी करने की ओर इशारा किया था। इसको लेकर चंद्रशेखर ने ऐतराज जताया और बड़ों का अपमान नहीं करने और माफी मांगने की नसीहत दी।

कन्हैया का भाजपा सरकार पर तंज, बोले- इनको इंसानों से ज्यादा 'कागज' की परवाह

बसों के मुद्दे पर कांग्रेस की बागी MLA अदिति सिंह ने भी BJP के सुर में सुर मिलाए

अलका ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'माया की धनी उस बरसाती मेढ़की की तरह है जो मात्र चुनावी बरसातों में ही अपने आशियाने से बाहर आती है... #CBI के डर से कभी कभी बीच बीच में टर्र टर्र कर राजा के प्रति अपनी श्रद्धा भी दिखाती रहती है।'

कांग्रेस की बसों को योगी सरकार ने बेरंग लौटाया, बेअसर रही प्रियंका की अपील

इस पर चंद्रशेखर में अपने ट्वीट में लिखा, '@LambaAlka  द्वारा बहन जी पर की गई टिप्पणी पूर्णतः जातिवादी एवं महिला विरोधी है। स्पष्ट कर दूं कि राजनीति अपनी जगह लेकिन अपने बड़ों का अपमान हरगिज बर्दाश्त नहीं। बहन जी से नीतियों पर मेरा मतभेद है पर उनके प्रति मेरे दिल में असीम सम्मान है। अलका लांबा आपको माफी मांगनी चाहिए।'

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी से लगाई गुहार, कहा- ईद से हम कुछ दिन दूर हैं...

मजदूरों को बिना देर, बिना शर्त और बिना खर्च घर पहुंचाए सरकार : योगेंद्र यादव

लेकिन, चंद्रशेखर की अपील बेअसर रही है। अलका ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, '#अलका_लांबा_माफी_मांगो ट्रेंड चलाने वालों को कहना चाहूँगी की मैं भी अपने नेता राहुल गांधी जी की तरह #गाँधी हूँ, #सावरकर नहीं. जब @BhimArmyChief ने आपकी #बहनजी के ख़िलाफ़ यह कहा था कि उनके घर #BJP के एजेंट बैठे हैं,वह दलितों को धोखा दे रही हैं".क्या तब भी ऐसा कोई ट्रेंड चलाया था?'

कांग्रेस नेता को मालिनी अवस्थी ने दी चेतावनी, बोलीं- मेरे पति की मिसाल देता है पूरा यूपी

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.