नई दिल्ली/टीम डिजीटल। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री के दौरे से एक दिन पहले ही एमएमजी अस्पताल में अव्यवस्था का माहौल है। शुक्रवार को एक्स-रे मशीन खराब होने से मरीजो के एक्स-रे नहीं हो सकें। वहीं, जिस सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे रहे डिप्टी सीएम उस सेंटर की बिजली भी दिन भर गुल रही। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूले हुए है, यदि कल तक व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तब क्या होगा। हालंाकि, टेक्नीशियन ठीक करने में जुटे हुए है।
बता दें कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शनिवार को लोनी स्थित 50 बेड का संयुक्त अस्पताल का लोकपर्ण करेंगे। इसके अलावा एमएमजी अस्पताल में स्थापित की गई सीटी स्कैन मशीन का भी उद्घाटन करेंगे। लेकिन दौरे से पूर्व शुक्रवार को एमएमजी अस्पताल में अव्यवस्थाएं देखने को मिली। एमएमजी अस्पताल की एक्स-रे मशीन तकनीकी खामी होने पर वह खराब हो गई। एक्स-रे नहीं होने पर मरीजों ने हंगामा किया।
एमएमजी अस्पताल में रोजाना 100 से ज्यादा मरीजों के एक्स-रे होते हैं। डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब होने के कारण अधिकांश मरीजों के एक्स-रे नहीं हो सके। दूसरी मशीन के जरिए केवल 18 ही मरीजों के एक्स-रे किए जा सके, जबकि अन्य मरीजों को एक्स-रे के लिए सोमवार का समय दिया गया। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री के दौरे से पहले सीटी स्कैन सेंटर की बिजली भी गुल होने और डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब होने से अस्पताल प्रबंधन के होश उड़ गए।
अस्पताल प्रबंधन की ओर से तुरंत ही टेक्नीशियन को बुला लिया गया। देर शाम सीटी स्कैन सेंटर में बिजली आपूर्ति तो सुचारू हो गई, लेकिन एक्स-रे मशीन सही नहीं हो सकी। बताया गया कि एक्स-रे मशीन का सॉफ्टवेयर खराब हो गया है। अस्पताल के सीएमएस डॉ. मनोज चतुर्वेदी का कहना है कि एक्स-रे मशीन में आई कमी को दुरूस्त कराने का कार्य जारी है। जल्द ही ठीक हो जाएगी।
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था