Saturday, Mar 25, 2023
-->
cheap call data phase ends up to 50% costlier mobile plans implemented from 6 december

महंगे हुए मोबाइल प्लान्स, जानें आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा

  • Updated on 12/2/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) और एयरटेल (Airtel) के प्रीपेड उपभोक्ताओं की जेबों पर 3 दिसंबर से अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है। दोनों कंपनियों ने प्रीपेड मोबाइल सेवाओं (Prepaid Mobile Service) की दरें 50 प्रतिशत तक बढ़ाने की रविवार को घोषणा की जो करीब चार साल में पहली वृद्धि है।

Vodafone के इस नए प्लान में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और कॉल

वोडा-आइडिया, एयरटेल की दरें कल से बढ़ेंगी, जियो 6 से महंगा
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भी मोबाइल सेवाओं की बढ़ी हुई दरों की रविवार को घोषणा की। जियो की नई दरें 6 दिसंबर से प्रभावी होंगी और 40 प्रतिशत तक महंगी होंगी।

दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने दिसंबर के शुरू में दरें बढ़ाने की घोषणा पहले ही कर रखी थी। इन दोनों कंपनियों ने रविवार को अलग-अलग बयान जारी कर में अपने विभिन्न प्लान की बढ़ी दरों की जानकारी दी।

वोडाफोन आइडिया ने सिर्फ अनलिमिटेड डेटा एवं कॉलिंग की सुविधा वाले प्रीपेड प्लान की दरें बढ़ाई हैं। एयरटेल ने सीमित डेटा एवं कॉलिंग वाले प्लान की शुल्कों में भी संशोधन किया है। वोडाफोन आइडिया ने इसके साथ ही अन्य नेटवर्क पर आउटगोइंग कॉल (Outgoing Call) करने पर छह पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क लगाने की भी घोषणा की है।

ऐतिहासिक घाटे के बाद बैंकों के लिए सबसे बड़ा NPA बन सकती है Voda-Idea

Voda-Idea: सालाना प्लान में सर्वाधिक वृद्धि
वोडाफोन आइडिया की विज्ञप्ति के मुताबिक उसने सर्वाधिक 41.2 प्रतिशत की वृद्धि सालाना प्लान में की है। उसके इस प्लान की दर 1,699 रुपए से बढ़कर 2,399 रुपए हो गयी है। इसी तरह रोजाना डेढ़ जीबी डेटा की पेशकश के साथ 84 दिन की वैधता वाले प्लान की दर 458 रुपए से 31 प्रतिशत बढ़ा कर 599 रुपए कर दी गई है। कंपनी का 199 रुपये वाला प्लान अब 249 रुपये का हो जाएगा।

Google My Business से आसानी से ऑनलाइन स्टोर खोल सकेंगे दुकानदार

Airtel: 998 का प्लान 1,498 रुपये में
एयरटेल ने सालाना प्लान को 41.14 प्रतिशत बढ़ा कर 1,699 रुपए की जगह 2,398 रुपए का कर दिया है। कंपनी का सीमित डेटा वाला सालाना प्लान अब 998 रुपये की जगह तीन तारीख से 1,498 रुपए का हो जाएगा। इस प्लान की दर में यह 50.10 प्रतिशत की वृद्धि है। इसी तरह एयरटेल ने 82 दिन की वैधता के साथ असीमित डेटा वाले प्लान को 499 रुपये से 39.87 प्रतिशत बढ़ाकर 698 रुपए और सीमित डेटा कर दिया है।

कंपनी की 82 दिन की वैधता वाले प्लान की दर 33.48 प्रतिशत महंगी हो गई है। इसकी दर अब 448 रुपए से बढ़ाकर 598 रुपए कर दी गई है। इन दोनों प्लान की वैधता अब 82 दिन की जगह 84 दिन होगी। कंपनी ने 28 दिन की वैधता वाले विभिन्न प्लान की दरों में 14 रुपये से लेकर 79 रुपए तक की वृद्धि की है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.