नई दिल्ली/टीम डिजिटल। छठ पर्व की पूर्वांचल समाज में अपनी विशेष महत्ता है। अपने सुहाग और परिवार की सलामती के लिए महिलाओं द्वारा भगवान भास्कर की उपासना की जाती है। इस उपासना की विशेषता यह है कि महिलाएं जल में कमर तक खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देती हैं। इसके लिए तालाब, नहर व नदी के किनारे घाट का निर्माण व साफ सफाई जरुरी है।
पूर्वांचल समाज की भावनाओं को समझते हुए पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुजीत कैमरी ने इस मुद्दे को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष उठाया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुजीत कैमरी को आश्वासन दिया कि छठ पर्व पर तालाबों व नहरों के पास विशेष प्रबंध के साथ ही सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किये जायेंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पूर्वांचल समाज का हरियाणा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। पूर्वांचल समाज के साथ पूरी हरियाणा सरकार खड़ी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुजीत कैमरी के माध्यम से पूर्वांचल समाज को छठ पर्व की अग्रीम शुभकामनाएं भी दी।
दरअसल सोमवार की शाम को पूर्वांचल प्रकोष्ठ-भाजपा के प्रदेश संयोजक सुजीत कैमरी ने चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। इस अवसर पर सुजीत कैमरी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक बड़ी राजनीतिक ताकत के रुप में उभरते पूर्वांचल समाज की पूर्वांचल प्रकोष्ठ के माध्यम से चलायी जा रही समाज निर्माण की गतिविधियों से भी अवगत कराया। सुजीत कैमरी ने गुरुग्राम नगर निगम के उप-चुनाव में पूर्वांचल प्रकोष्ठ की सक्रिय भूमिका के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
इसके साथ ही सुजीत कैमरी ने पूर्वांचल समाज से जुड़े एक मांग पत्र को भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंपा। जिसमें छठ पर्व के समय तालाब, नहर व नदियों के किनारे घाटों के निर्माण व साफ-सफाई तथा सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये जाने की मांग की गयी थी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुजीत कैमरी द्वारा उठाये गये इस मांग को तुरंत स्वीकार करते हुए कहा कि छठ पर्व पर इस वर्ष पहले से भी और अधिक विशेष इंतजाम प्रदेश सरकार द्वारा किये जायेंगे, जिससे कि हमारे पूर्वांचल समाज के भाई-बहनों को इस महान पर्व को मनाने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्वांचल प्रकोष्ठ-भाजपा को लगातार सक्रिय रखने के लिए सुजीत कैमरी की पीठ भी थपथपाई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुजीत कैमरी को आश्वासन दिया कि मांग पत्र की अन्य मांगों पर भी गंभीरतापूर्वक विचार किया जायेगा।
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी
ED के सामने पेश नहीं होंगे अभिषेक बनर्जी, दिल्ली में TMC के प्रदर्शन...
उत्तराखंड में लगेगा लिथियम बैटरी प्लांट, तीन हजार करोड़ के और निवेश...
कनाडा की निकली हेकड़ी, कहा- भारत से ‘करीबी संबंधों' को लेकर प्रतिबद्ध
उपराष्ट्रपति धनखड़ के राजस्थान दौरों पर गहलोत ने उठाए सवाल, किया...
कांग्रेस ने कहा- मनरेगा को सुनियोजित ढंग से 'इच्छामृत्यु' दे रही...
मथुरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ट्रेन चढ़ जाने की घटना के बाद 5...
ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वेक्षण रोकने की मुस्लिम पक्ष की अर्जी...