Saturday, Apr 01, 2023
-->
ChhiChhoreTrailer Out now in occasion of Friendshipday2019

फ्रेंडशिप डे पर रिलीज हुआ "छीछोरे" का ट्रेलर, दोस्तों के साथ बिताए लम्हों की यादें होंगी ताजा

  • Updated on 8/4/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आज रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship day) के मौके पर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'छिछोरे' का ट्रेलर (ChhichhoreTrailer)  रिलीज हो गया है। इस फिल्म का ट्रेलर दोस्ती (Friendship) के बेहतीरन लम्हों की याद दिलाने वाला है। यही कारण है कि इस ट्रेलर की रिलीज के लिए आज का दिन चुना गया। 

दिग्गज कलाकारों ने किया काम 

इस फिल्म में कई दिग्गज कलाकारों ने काम किया है। श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन जैसे कलाकार इस फिल्म में अपनी एक्टिंग के जौहर से कभी आपको गुदगुदाएंगे तो कभी प्यार के पलों की याद दिलाएंगे। ट्रेलर देख के पता चलता है कि इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों के कॉलेज के दिनों की यादें ताजा होने वाली हैं। इस फिल्म में दोस्ती के उन पलों को दर्शाया गया जो एक बार जाने के बाद फिर से उसी तरह से कभी वापस नहीं आ पाते। 

Friendship'Day Special : बॉलीवुड के ये गाने हैं दोस्ती की मिसाल, फ्रेंड्स को कर सकते हैं डेडिकेट

निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर किया शेयर

एक ओर इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के बीच पनपते प्यार के लम्हों से लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ा है तो वहीं दूसरी ओर वरुण शर्मा अपने क्यूट अंदाज और कॉमिडी के हुनर से लोगों को हंसा रहे हैं। 

फिल्म निर्माताओं ने दोस्ती की खट्टी-मीठी यादों के लम्हों को संजोनें वाली इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि The tale of friendship never ages #ChhichhoreTrailer OutNow'(दोस्ती की कहानियां कभी खत्म नहीं होती)।

हनीमून को लेकर राखी सावंत चर्चा में, चूड़े पर लिखा नजर आया ये नाम

नितेश तिवारी ने किया निर्देशन

साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) और फॉक्स स्टार स्टूडियोज जुड़वा 2 और बागी 2 जैसी हिट फिल्में देने के बाद दोस्ती पर आधारित फिल्म 'छिछोर' के साथ एक बार फिर वापसी कर रहे हैं। ये फिल्म नडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडूक्शन हाउस के बैनर तले बनाई जा रही है। बता दें कि नितेश तिवारी ने छिछोरे का निर्देशन किया और ये फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.