Saturday, Sep 30, 2023
-->
chidambaram congress said modi bjp govt hiding failure supply of corona vaccine rkdsnt

चिदंबरम बोले- कोरोना टीके की सप्लाई की विफलता छिपा रही है मोदी सरकार

  • Updated on 4/12/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कोविड रोधी टीके की आपूर्ति और वितरण के प्रबंधन में अपनी ‘भारी विफलता’ को छिपाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एक दिन सरकार टीकाकरण अभियान को एक उत्सव कहती है। दूसरे दिन, इसको‘दूसरा युद्ध’कहती है। यह क्या है?’’ 

विपक्षी दलों के कड़े तेवरों के बाद मोदी सरकार ने कोरोना रोधी दवा के निर्यात पर लगाई पाबंदी

पूर्व गृह मंत्री ने कहा, ‘‘याद कीजिए, जिस दिन प्रधानमंत्री ने पहली बार लॉकडाउन की घोषणा की थी। उस दिन उन्होंने दावा किया था कि महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था और कोरोना वायरस संकट के खिलाफ युद्ध 21 दिनों में जीता जाएगा। उस युद्ध का क्या हुआ?’’ 

कोरोना कहर : महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार ने टाली 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं

चिदंबरम ने आरोप लगाया, ‘‘ खाली दावे, बयानबाजी और बड़ी-बड़ी बातों से वायरस के खिलाफ सफलता नहीं मिलेगी। सरकार टीकों की आपूर्ति और वितरण के प्रबंधन में अपनी भारी विफलता को छुपाने की कोशिश कर रही है।’’ 

अनिल विज की तोमर से अपील- आंदोलनरत किसानों से बातचीत फिर शुरू करें

 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें... 

comments

.
.
.
.
.