Saturday, Dec 09, 2023
-->
chief-minister-devendra-fadnavis-not-meet-uddhav-thackeray

CM फडणवीस के बढ़ते तेवर, ढाई घंटे ऑफिस में ठाकरे को कराया इंतजार

  • Updated on 3/29/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शिवसेना और बीजेपी के बीच एक बार फिर दरार देखने को मिली। दरअसल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्‍य के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचे, लेकिन ढाई घंटे तक इंतजार कराने के बाद भी सीएम ने उनसे मुलाकात नहीं की, जिसके बाद शिवसेना में नाराजगी देखने को मिल रही है। 

इस संबंध में शिवसेना नेता  का कहना है कि फडणवीस ने शिवसेना के विरोधी नारायण राणे से मुलाकात की लेकिन ठाकरे से नहीं मिले। इससे पता चलता है कि बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ कैसा बर्ताव करती है। हालांकि बाद में सीएम फडणवीस ने उद्धव ठाकरे से बात की और जिन मुद्दों को उन्‍होंने खत में लिखा था उसका समाधान निकाले के लिए भी कहा।

बता दें कि दोनों नेताओं के बीच बुधवार को बैठक होने वाली थी, लेकिन किसी कारण उद्धव ठाकरे से सीएम नहीं मिल सकें। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उद्धव ठाकरे विधानसभा भवन से सटे अपने पार्टी ऑफिस पहुंचे, लेकिन सीएम ऑफिस से जानकारी मिली कि सीएम विधानसभा में कुछ काम की वजह से व्यस्त हैं थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

इस बीच नारायण राणे विधानसभा पहुंचे वहीं ठाकरे को इंतजार करना पड़ा, जिससे शिवसेना में नाराजगी है। शिवसेना का कहना कि सीएम के पास राणे से मिलने के लिए समय है लेकिन ठाकरे के साथ पूर्व निर्धारित चाय पर चर्चा के लिए समय नहीं है। हालांकि बीजेपी ने सफाई देते हुए कहा कि मुख्‍यमंत्री कार्यालय में किसी गलतफहमी की वजह से मुलाकात नहीं हो सकीं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.