Saturday, Sep 23, 2023
-->
chief minister talent development exam on 19th december

मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा 19 दिसम्बर को

  • Updated on 11/3/2021

नई दिल्ली/पुष्पेंद्र मिश्र। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एक सूचना जारी कर कहा कि इस वर्ष 9वीं कक्षा के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा को 19 दिसम्बर को आयोजित करने का फैसला लिया गया है। यह परीक्षा प्रति वर्ष राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है। शिक्षा निदेशालय इस परीक्षा का आयोजन कराता है। इस परीक्षा के लिए सरकारी, सरकार द्वारा वित्त पोषित, अनएडेड मान्यता प्राप्त निजी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, एमसीडी, एनडीएमसी, डीसीबी स्कूलों में 9वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र योग्य हैं।

जेएनयू कुलपति को विशेष केंद्रों-स्कूलों के चेयरमैन अध्यक्ष चुनने का अधिकार नहींः अदालत

दोनों पेपरों में 100-100 अंक का होगा पेपर 
इस परीक्षा में आवेदन के लिए आठवीं कक्षा में छात्र के 60 फीसद अंक जरूरी है। एससी-एसटी और पीएच कैटेगरी में 5 फीसद का आरक्षण दिया जाएगा। इस परीक्षा में पेपर-1 और पेपर-2 100-100 अंक के होंगे। दोनों पेपरों के लिए 2-2 घंटे का समय छात्र को दिया जाएगा। पहले पेपर में रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, भौतिक विज्ञान, नागरिक शास्त्र, इतिहास, इकोनॉमिक्स, भूगोल और दूसरे पेपर में रीजनिंग, क्वांटीटेटिव अप्टीट्यूड, डाटा इंटरप्रिटेशन पूछा जाता है। दोनों पेपर में 40 फीसद अंक हासिल करने वाले छात्र इसमें सफल घोषित किए जाएंगे।

9वीं 11वीं कक्षा के मिड टर्म एग्जाम एक दिसम्बर से होंगे शुरू

15 नवम्बर तक 9वीं छात्र कर सकते हैं आवेदन
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर जाकर स्कूल आईडी और पासवर्ड से रजिस्टर करना होगा। जिसके बाद स्कूल प्लांट-स्कॉलरशिप-स्कूल इंफॉर्मेशन एंट्री फॉर्म-एप्लीकेशन फॉर्म पर जाना होगा। 15 नवम्बर तक ब"ा इसके लिए पंजीकरण करा सकते हैं। छात्रों को 22 नवम्बर तक परीक्षा केंद्र दे दिया जाएगा। वहीं 18 दिसम्बर तक स्कूलों से छात्रों को एडमिट कार्ड लेने होंगे। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में आवेदन करने वाले छात्रों को आय प्रमाण पत्र लगाना होगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.