Sunday, Jun 04, 2023
-->
child-pornography-shares-on-social-media-four-lawsuits-have-been-filed-musrnt

सोशल मीडिया पर शेयर की चाइल्ड पॉर्नोग्राफी, दर्ज हो चुके हैं चार मुकदमे

  • Updated on 11/7/2020

हरिद्वार/ ब्यूरो। सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले सामने आ रहे है।  शहर के ज्वालापुर और हरिद्वार कोतवली मे  अब तक चार मुकदमें दर्ज हो चुके है, दो मुकदमे शुक्रवार को कोतवाली ज्वालापुर में दर्ज किए गए है।

स्थानीय पुलिस अब जल्द ही चाइल्ड पोर्नोग्राफी शेयर कर रहे इन सोशल मीडिया अकाउंट के संचालकों की गिरफ्तारी कर सकती है। केंद्र सरकार की तरफ से गठित एक विभाग सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी शेयर करने को लेकर निगाह रखे हुए है। चाहे फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, टवीटर, व्हटसअप हो या फिर कोई दूसरा मोबाइल फोन एप्लीकेशन हो हर किसी पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड न हो इसका खास ध्यान रखा जा रहा है।

कुछ माह पूर्व हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने के आरोप में दोयुवकों की गिरफ्तारी की थी, उन्होंने फेसबुक पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड की थी। फिर एक अन्य प्रकरण हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र का ही सामने आया, अब दो प्रकरण ज्वालापुर कोतवाली के सामने आए है। यहां भी इंस्ट्राग्राम एवं व्हटसअप पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी को शेयर किया गया है।

एसटीएफ के साइबर सेल की पड़ताल में संदिग्ध आरोपियों की पहचान भी हो चुकी है, अब उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमें भी दर्ज कर लिए गए है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा गठित विभाग ही चाइल्ड पोर्नोग्राफी का प्रकरण सामने आने पर संबंधित राज्य को कार्रवाई के लिए निर्देशित करती है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मुकदमें दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.