नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली में एक ओर जहां कोरोना (Coronavirus) वायरस को लेकर लॉक डाउन के अंतर्गत सभी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। वहीं दिल्ली गेट स्थित बाल सुधार गृह से 11 बच्चे सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट करके भाग गए। इस बाल सुधार गृह में फिलहाल 13 बच्चे रह रहे थे, जिसमें से 11 बच्चे भागने में कामयाब हो गए। इस सुधार गृह में ऐसे नाबालिग अपराधियों को रखा गया है जो कई बार अपराध कर चुके थे।
बाल सुधार गृह में नाबालिगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुए झड़प में 2 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए उन दोनों का उपचार के लिए सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में उन्हें भर्ती कराया गया है आगे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बाल अपराधियों ने लगाई थी आग बता दें कि पूरी घटना बुधवार शाम 7 बजे की है वैसे तो इस सुधार गृह से बाल अपराधियों के भागने की कई घटना सामने आ चुकी है। 8 साल पहले भी बाल अपराधियों ने यहां के सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट कर सुरक्षा सुधार गृह में आग लगा दिया था। इसके अलावा नाबालिग अपराधियों ने जुबेलाइन कोर्ट में भी आग लगा दी थी। जिससे कि काफी नुकसान हुआ था।
बाल अपराधियों के लिए प्रशिक्षण की सुविधा इन बाल सुधार गृह में रहने वाले बाल अपराधियों को आगे के लिए रोजगार मुहैया कराने के लिए 3 साल पहले स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय की देखरेख में प्रशिक्षण देने की शुरुआत की गई थी। इसके तहत ही नाबालिग अपराधियों को यहां सामान बनाने के साथ मोबाइल फोन ठीक करने का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। बता दें कि दिल दहला देने वाले निर्भया केस में भी शामिल नाबालिग किसी बाल सुधार गृह से प्रशिक्षण लेने के बाद देश में कही जीवन यापन कर रहा है। उसने भी सुधार गृह में एक गैर सरकारी संस्थान के सहयोग से काम सीखा था।
बाल सुधार गृह में कर्मचारियों के लिए नियम दरअसल यहां बाल सुधार गृह में कर्मचारियों के लिए कुछ नियम दिए गए हैं जिसका उन्हें पालन करना होता है। जैसे बच्चों को चूमने और गले लगाने की मनाही है। इसके अलावा मारपीट और अपशब्दों का भी इस्तेमाल प्रतिबंधित है। बाल सुधार गृह के लिए बनी आचार संहिता के तहत किसी बच्चे को शारीरिक सजा नहीं देना भी शामिल है। वही बाल सुधार गृह का माहौल खुशनुमा होना चाहिए ताकि यहां से निकलकर बच्चे किसी अवसाद का शिकार ना हो। इसके साथ ही बच्चों से जाति, धर्म या लिंग के आधार पर भेदभाव करना मना ही हैं।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें
किसान हिंसाः राकेश टिकैत का लाठी-डंडे का वीडियो वायरल, अब दे रहे सफाई
Live: किसान हिंसा पर एक्शन में पुलिस, 200 उपद्रवियों को लिया हिरासत...
लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने पर राकेश टिकैत ने सरकार से ही मांगा...
Tractor Rally Violence: 22 के खिलाफ FIR, दिल्ली पुलिस की प्रेस...
Budget 2021: भारत-चीन के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए इस बार रक्षा बजट...
पहले से प्लान थी किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा, लगे खालिस्तान...
लाल किले पर झंडा फहराने के खिलाफ SC में याचिका दायर, कोर्ट से की ये...
दीप सिद्धू के साथ नाम जुड़ने के बाद सनी देओल ने दी सफाई, बोले- नहीं...
Budget 2021: बजट में गोल्ड पर GST और इंपोर्ट ड्यूटी में की जाए कटौती,...
किसान ट्रैक्टर रैली हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल, 45 के...