Friday, Mar 31, 2023
-->
children of new generation will learn sanskrit through animated films : dr. arun kumar jha

एनिमेटेड फिल्मों के माध्यम से संस्कृत सीखेंगे नई पीढ़ी के बच्चे : डॉ. अरुण कुमार झा

  • Updated on 10/3/2021

नई दिल्ली/पुष्पेंद्र मिश्रा। 1987 से राजधानी में स्थापित दिल्ली संस्कृत अकादमी दिल्ली में संस्कृत के उत्थान और छात्रों के लिए संस्कृत भाषा में उपलब्ध साहित्य, लेक्चर आदि पर बहुत व्यवस्थित ढंग से काम कर रही है। अकादमी ने आने वाले वर्षों के लिए भी एक लंबा रोड मैप तैयार किया है। इसके अलावा दिल्ली संस्कृत अकादमी पूरे भारत में अपने विभिन्न स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन करती है। कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन आयोजित हुई गतिविधियों में अकादमी ने लेक्चर सीरीज का आयोजन किया है। जिसमें संस्कृत विषयक विद्वानों के हर महीने में दो व्याख्यान आयोजित किए जा रहे हैं।

जिंदगी में देखी मात्र 2 फिल्में लेकिन बापू की इस फिल्म ने जीते 8 ऑस्कर अवॉर्ड

आयुर्वेद, एस्ट्रोलॉजी, वास्तु, व्यवहारिक संस्कृत और यूपीएससी के छात्रों के लिए अकादमी शुरू करेगी कक्षाएं 
दिल्ली संस्कृत अकादमी के सचिव व दिल्ली अंडमान और निकोवार द्वीप सिविल सेवा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार झा ने बताया कि आयुर्वेद, एस्ट्रोलॉजी, वास्तु, व्यवहारिक संस्कृत और यूपीएससी के छात्रों की तैयारी के लिए संस्कृत के 6 विभिन्न विषयों को लेकर दिल्ली संस्कृत अकादमी जल्द ही ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने जा रही हैं। 100 से अधिक प्रतिभागी इन कक्षाओं के लिए पंजीकृत हुए हैं। अकादमी ने इसके शिक्षकों का भी चुनाव कर लिया है। अकादमी सिलेबस पर काम कर रही है ये कक्षाएं 15 अक्तूबर के आसपास शुरू कर दी जाएंगी। 

मुस्लिम महिला ने मंदिर में भगवान कृष्ण की अपनी पेंटिंग सर्मिपत की

9वीं से लेकर एमए तक संस्कृत विषय के छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप  
डॉ. अरुण ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष छात्र-छात्राओं को स्कूलों में उनकी अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है। कक्षा 8 से ऊपर के छात्रों को संस्कृत अकादमी स्कॉलरशिप देती है। 9वीं में दाखिला लेने वाले छात्र जिसने संस्कृत को विषय के रूप में चुना है उसे 9वीं से लेकर एमए तक अकादमी स्कॉलरशिप देती है। इसके लिए मांगे के विभिन्न प्रकार के आवेदनों में अकादमी 500 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक की स्कॉलरशिप मुहैया कराती है। अकादमी इस वर्ष की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन भी आमंत्रित करने जा रही है।

बावलियों और जल स्त्रोतों ने बनाए दिल्ली में कई शहर

ऑनलाइन स्कॉलरशिप के लिए तैयार हो रहा सॉफ्टवेयर 
डॉ. अरुण ने कहा कि ये स्कॉलरशिप वितरण कोविड-19 के कारण फिजिकल न होकर ऑनलाइन माध्यम से हो अकादमी ऐसी व्यवस्था के लिए सॉफ्टवेयर पर काम कर रही है जिसे अक्तूबर के अंतिम हफ्ते तक संचालित कर लिया जाएगा। उसी सॉफ्टवेयर पर छात्र आवेदन करेंगे। स्कूल के लिए एक कॉलम होगा जहां स्कूल उसे पास करेगा। जिसके बाद अकादमी को फॉरवर्ड एप्लीकेशन में चुने गए छात्रों को स्कॉदमी स्कॉलरशिप देगी जिसका पैसा सीधे उनके अकाउंट में भेज दिया जाएगा। 

जो था कभी शहर फिरोजाबाद........अब दिखते हैं अवशेष

छात्रों के लिए संस्कृत की 500 पुस्तकों पीडीएफ तैयार करा रहा है दिल्ली संस्कृत अकादमी 
डॉ. अरुण कुमार झा ने कहा कि अगर कोई छात्र बीए-एमए, पीएचडी या यूपीएससी की तैयारी करता है तो उसे संस्कृत की 50-60 अलग-अलग किताबों को पढऩा पड़ता है। लेकिन अगर उन किताबों को ऑनलाइन ढूंढ़ा जाए तो ताकि उसका पीडीएफ मिल जाए या उसकी अच्छी कमेंट्री ऑनलाइन मिल जाए। तो वह अभी उपलब्ध नहीं है। दिल्ली संस्कृत अकादमी इसी को देखते हुए संस्कृत की विभिन्न विधाओं की तकरीबन 500 किताबों को स्कैन करके और उन्हें फॉर्मेट में अपने पोर्टल पर अपलोड करेगी। जो संस्कृत प्रेमी होंगे, स्कॉलर होंगे, या छात्र जो किताब खरीदने की क्षमता न रखते होंगे वह सीधे इस पोर्टल पर आकर अपनी चुनी हुई किताब की पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे। 

अपने भीतर ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे है दिल्ली की उत्तरी रिज

मृच्चकटिकम है विश्व का पहला डिटेक्टिव ड्रामा
संस्कृत में अब तक कुछ ऐसे नाटक और साहित्य है जो बहुत श्रेष्ठतम हैं। शूद्राका द्वारा लिखित मृच्चकटिकम को विश्व का पहला डिटेक्टिव ड्रॉमा माना जाता है। जोकि संस्कृत भाषा में लिखित है। इसी तरह विनावासवद्धता नाटक है वह भी बहुत प्रसिद्ध है उस पर एक फिल्म बनी थी उत्सव नाम से। दिल्ली संस्कृत अकादमी इसी तरह के श्रेष्ठ नाटकों पर एनिमेटेड फिल्म बनाने जा रहा है। जिसे पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न मीडिया माध्यमों से उसका लोगों के बीच प्रचार प्रसार किया जाएगा। इससे आज की पीढ़ी के जो बच्चे संस्कृत सीखना चाहते हैं उनमें संस्कृत को लेकर उत्सुकता बढ़ेगी। इन एनिमेटेड फिल्मों में पात्र संस्कृत में बात करेंगे लेकिन हिंदी अंग्रेजी में नीचे सब टाइटल की व्यवस्था अकादमी करेगी। ताकि सभी को सुलभता से वह समझ आए। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.