Wednesday, Mar 22, 2023
-->
children were facing difficulty in online studies iit students made wise app djsgnt

बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई में आ रही थी दिक्कत, IIT के छात्रों ने बना दिया WISE APP

  • Updated on 9/7/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। कश्मीर के दो दोस्तों ने एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन बनाया है जो ऑनलाइन क्लासेज के दौरान इंटरनेट की कम स्पीड से परेशान हो रहे छात्रों की मदद करेगा। दोनों दोस्त ने परेशान छात्रों के लिए वाइज ऐप (Wise App) बनाया है। ये ऐप 2जी स्पीड को 4जी स्पीड की तरह एक्टिव कर देगा। 

दिल्लीवालों को कैसा लग रहा कोरोना काल में 169 दिन बाद चली मेट्रो का सफर, देखें Video

आसानी से काम करता है वाइज ऐप
वाइज ऐप जूम ऐप को भी आसानी से संचालित कर सकता है। इस ऐप की खास बात यह है कि किसी इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी या किसी भी तरह के सॉफ्टवेयर की जानकारी होना जरूरी नहीं है। श्रीनगर के रहने वाले मुबीन मसूदी और लखनऊ में उनके साथी बिलाल अबीदी ने इस ऐप को बनाया है। दोनों छात्र आईआईटी मुंबई से साल 2011 से पासआउट हैं। इसके बाद दोनों ने देश विदेश की कई नामचीन कंपनियों में नौकरी की और बाद में कश्मीर लौट गए।

भारत के लिए बड़ा झटका! सीमा विवाद के दौरान नेपाल तक रेलवे लाइन बिछा रहा चीन

वाइज ऐप बनकर तैयार
राशीद मुबीन का श्रीनगर में कोचिंग सेंटर है, जिसमें 76 स्टूडेंट्स पढ़ाई करते हैं। मुबीन सुबह शाम बच्चों को पढ़ाते हैं। कोरोना काल में बच्चों को ऑनलाइन में पढ़ाते हैं। ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान इंटरनेट काम नहीं करता था। जिससे कारण बच्चों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता था। लिहाजा उन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर कुछ करने का सोचा। कुछ दिनों बाद ही मेहनत रंग लाई और अब बच्चों के लिए वाइज ऐप बनकर तैयार है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.