Friday, Dec 08, 2023
-->
china plane slipped on runway during takeoff fierce fire kmbsnt

चीन: टेकऑफ के वक्त रनवे पर फिसला विमान, लगी भयंकर आग

  • Updated on 5/12/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। चीन के चूंगचींग में आज गुरुवार को एयपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया। एयरपोर्ट पर तिब्बत एयरलाइन्स का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान टेकऑफ के समय रनवे पर फिसल गया। इसके बाद विमान में आग लग गई। विमान में लगी आग को देख एयरपोर्ट स्टाफ में हलचल मच गई। 

घटना के समय विमान मनें 113 यात्री थे और 9 क्र मेंबर भी मौजूद थे। हालांकि ये राहत की बात है कि 113 यात्रीियों और सभी क्रू मेंमबर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुछ यात्री मामूली रूप से घायल भी हुए हैं। 

ये विमान चूंगचींग से न्यिंगची जाने वाले था। विमान टेकऑफ कर ही रहा था कि अचानक से वो रनवे पर फिसल गया। इसके बाद देखते ही देखते विमान में आग लग गई। जानकारी के लिए आपको बता दें कि तिब्बत एयरलाइंस ल्हासा में स्थित एक क्षेत्रीय एयरलाइन है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.