Saturday, Jun 10, 2023
-->

सड़कों पर ये कुत्ता करता है ऐसा काम कि देख आप रह जाएंगे हैरान

  • Updated on 11/4/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। हम अक्सर देखते हैं कि कुत्ते कूड़े में घुसते हैं और उसे अपने मुंह और पैरों से इधर-उधर फैलाते हैं और चल देते हैं। लेकिन एक ऐसा कुत्ता भी है जो इन आदतों से एकदम परे है। 

खूबसूरती ऐसी कि घर में होना पड़ रहा है कैद... देखें Pics

इन दिनों अपनी अलग आदत से ये कुत्ता सोशल मीडिया में छाया हुआ है। ये कूड़ा फैलाने नहीं बल्कि समेटने के लिए जाना जा रहा है। आइये देखते हैं, इसकी कुछ दिलचस्प तस्वीरें...

Navodayatimes

इस तस्वीर से पता चलता है कि किस तरह कुत्ते का मालिक उसे कूड़ा डस्टबिन में डालने का इशारा कर रहा है। मालिक के इशारे के बाद वह कूड़ा लेकर डस्टबिन की तरफ भागता है और उसमें कूड़ा डाल देता है। 

Navodayatimes

यह कुत्ता चीन के साउथ वेस्‍ट इलाके का है। ये कुत्‍ता सड़के के किनारे फैले हुए कूड़े को अपने मुंह से दबाकर उठाता है और फिर उसे पास रखे डस्‍टबिन में डाल देता है।

Navodayatimes

कुत्‍ते के मालिक का नाम येंग है। खबर के अनुसार येंग ने बताया कि यह कुत्‍ता अभी सिर्फ दस महीने का है। वो लंबे समय से उसे कूड़ा डस्‍टबिन में डालना है सिखा रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.