नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान रखते हुए चीन के 43 और मोबाइल ऐप पर रोक लगा दी है। इन ऐप्स में से ज्यादातर चाइनीज ऐप हैं। इससे पहले भी भारत दो बार कई ऐप्स पर रोक लगाई है। लेकिन इस बार भारत के इन 43 ऐप्स बैन करने पर चीन को मिर्ची लग गई है।
चीन ने इस कार्रवाई पर कड़ा ऐतराज जताया है। चीन ने कहा है कि भारत के इस कदम ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों का उल्लंघन किया है।
दरअसल, मई से जारी चीन के साथ मतभेद के बीच भारत सरकार ने चौथी बार ऐसा कदम उठाया है। जिसके बाद भारत ने चीन के कुल 267 ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार ने इन ऐप्स पर सूचना प्रौद्योगिकी कानून 69ए के तहत 29 जून को 59 मोबाइल ऐप और 2 सितंबर, 2020 को 118 ऐप पर बैन लगा दिया था। इसमें पबजी, टिकटॉक, जैसे प्रचलित ऐप शामिल थे।
भारत सरकार ने चीन को फिर दिया झटका, सीमा विवाद के बीच 43 ऐप्स को किया बैन
अब भारत सरकार ने अलीबाबा समूह के ई-वाणिज्य ऐप अली एक्सप्रेस समेत 43 और चीनी मोबाइल ऐप को भारत में बैन कर दिया है। भारत के इस कदम पर चीनी दूतावास के प्रवक्ता जी रोंग ने कड़ी नाराजगी जताई है और कहा है कि भारत बार-बार 'राष्ट्रीय सुरक्षा' का बहाना बना कर चीनी पृष्ठभूमि वाले मोबाइल ऐप्स को बैन कर रहा है। हम इसका विरोध करते हैं और यह विश्व व्यापार संगठन के नियम के खिलाफ है।
उन्होंने कहा है हम भारत से उम्मीद करते हैं कि वो चीन समेत दूसरे देशों की कंपनियों के लिए सही, निष्पक्ष और गैर-भेदभावपूर्ण कारोबारी माहौल बनाएगा और भेदभावपूर्ण गतिविधियों में सुधार करने की कोशिश करेगा।
भारतीय सेना ने प्रदूषण के खिलाफ लद्दाख में छेड़ी नई जंग, ऐसे करेगी पर्यावरण की सुरक्षा
उन्होंने यह भी कहा कि चीनी सरकार हमेशा भारत से यह अपेक्षा करता है कि विदेशी चीनी कंपनियां, जो अंतर्राष्ट्रीय नियमों से बंधी हैं, कानूनों और विनियमों के अनुपालन में संचालित हों और सार्वजनिक व्यवस्था और अच्छी नैतिकताओं के अनुरूप हों।
वहीँ, इन ऐप्स के बैन पर आईटी मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 69ए के तहत आदेश जारी कर 43 मोबाइल ऐप तक पहुंच को लेकर पाबंदी लगायी गयी है।
राजस्थान के सीएम चेहरे का फैसला : भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को
डब्ल्यूएफआई चुनाव : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले बजरंग पुनिया और...
ऐसे कानून की जरूरत कि CBI राज्यों की सहमति के बिना जांच कर सके:...
जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा तत्काल बहाल हो, तुरंत चुनाव...
पुष्पा भारती को ‘यादें, यादें और यादें' संस्मरण के लिए व्यास सम्मान...
धीरज साहू के ठिकानों पर रेड जारी, नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने को ASI को एक सप्ताह का और...
उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री
महबूबा ने अनुच्छेद 370 पर न्यायालय के फैसले को मौत की सजा बताया, उमर...
कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करने के लिए भारतीय पुरातत्व...