Tuesday, Mar 21, 2023
-->
china-settles-new-village-in-front-of-demchok-village-in-ladakh-sohsnt

लद्दाख के डेमचोक गांव के सामने चीन ने बसाया नया गांव 'डेमचोक'

  • Updated on 6/11/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। लद्दाख सीमा पर चीन से विवाद के बीच लद्दाख से भाजपा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने सीमा के इलाके का दौरा किया। पैंगोंग झील इलाके के नजदीक सीमा से लगे गांवों में तीन दिन का दौरा करने के बाद लौटे सांसद नामग्याल ने बताया कि चीन ने बॉर्डर पर दूसरी तरफ बाहर से लोगों को लाकर बसा दिया है।

नेपाल के नए नक्शे का विरोध करने वाली सांसद पर हुआ हमला, देश छोड़ने की चेतावनी

डेमचोक गांव के सामने चीन ने बसाया नया गांव
एक इंटरव्यू में भाजपा सांसद नामग्याल ने सीमा क्षेत्र के भारतीय ग्रामीणों से बातचीत के आधार पर बताया कि लद्दाख के डेमचोक गांव के सामने चीन ने अपनी तरफ नया डेमचोक गांव बसा दिया है, जो पहले कभी नहीं था। चीन ने 13 मकान बनाए हैं और सड़क व टैलीकॉम की सुविधा भी शुरू कर दी है। भाजपा सांसद ने कहा कि भारत के दावे का सबसे मजबूत आधार यही है कि सीमा के क्षेत्र में बड़ी संख्या में लंबे समय से हमारे लोग रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को सीमा क्षेत्र में स्कूल, मैडीकल सुविधा व टैलीकॉम जैसी सुविधाएं शुरू करने की जरूरत है जिससे लोग वहां रह सकें और उन्हें माइग्रेट न करना पड़े।

अमेरिका में जारी है हिंसक प्रदर्शन, क्रिस्टोफर कोलंबस की मूर्ति को गिराया गया

मेजर जनरलों में सैनिक वापस लौटाने पर हुई बात
चुशुल में भारतीय इलाके में भारत और चीन के बीच बुधवार को मेजर जनरल स्तर की बातचीत हुई। लंबी चर्चा में सीमा पर आमने-सामने तैनात सैनिकों को वापस लौटाने की प्रक्रिया पर विचार-विमर्श किया गया। 

चीन ने कहा- भारत के साथ रिश्तों को सुधारने की हो रही कोशिश, बनी सहमति

चीन ने सीमा पर की नए कमांडर की नियुक्ति

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चुनौती भरी सीमाओं पर तैनात जवानों का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी विशेष रूप से सेना के नए कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल शू किलियांग को सौंपी है। वह भारत चीन सीमा के लिए जिम्मेदार वेस्टर्न थियेटर कमान की अगुवाई करेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। जनरल शू की नियुक्ति की घोषणा भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी गतिरोध के बीच ही पांच जून को हुई थी।

चीनी सैन्य विशेषज्ञ ने की भारतीय सेना की सराहना, बताया दुनिया की सबसे बड़ी पर्वतीय सेना

हांगकांग आधारित साउथ चाइना मोॢनंग पोस्ट की खबर के मुताबिक, जनरल शू को वेस्टर्न थियेटर कमान के बलों का जायजा लेने के लिए भेजा गया है, जहां भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर गतिरोध जारी है। पोस्ट ने सेना के सूत्रों के हवाले से कहा,'जिस तरह भारत के साथ सीमा विवाद को लेकर तनाव बढ़ रहा है, वैसे में इस संवेदनशील वक्त में वेस्टर्न कमांड के सैनिकों और अफसरों का नेतृत्व करने के लिए एक युवा कमांडर की जरूरत है। शू 57 वर्ष के हैं और आयु में पिछले कमांडर से पांच वर्ष कम हैं।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.