नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दक्षिण पश्चिम चीन में अमेरिका के एक वाणिज्य दूतावास से अमेरिका का झंडा उतार दिया गया। चीन सरकार के आदेश के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने चेंगदू वाणिज्य दूतावास परिसर को अब खाली कर दिया है। जिसकी जानकारी अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने दी है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दूतावास ने सोमवार सुबह 10 बजे संचालन निलंबित कर दिया है। मंत्रालय ने चीन के फैसले पर निराशा जताई और कहा कि अमेरिका अपने अन्य मिशन के जरिए क्षेत्र तक अपनी पहुंच बनाए रखने की कोशिश करेगा।
चारों ओर के इलाके में दो से तीन ब्लॉक बंद किए गए स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार चीन के दक्षिण पश्चिम प्रांत में मौजूद अमेरिका के वाणिज्य दूतावास से अमेरिका का झंडा उतार दिया गया है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी अधिकारियों ने चीन सरकार के आदेश के अनुसार ऐसा किया है। अमेरिकी दूतावास से झंडा उतारे जाने के बाद पुलिस ने चारों ओर के इलाके में दो से तीन ब्लॉक बंद कर दिए हैं। जिसके कारण इस परिसर को अब पूरी तरह बंद कर दिया जाग गया है।
अमेरिका ने ह्यूस्टन में चीनी वाणिज्य दूतावास को बंद किया दरअसल अमेरिका ने ह्यूस्टन में चीनी वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आदेश जारी किया है जिसके जवाब में चीन ने शुक्रवार को चेंगदू में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास बंद करने का आदेश दिया। अमेरिका में चीनी दूतावास के खाली होने के दौरान वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हुई। वहीं चीन में पुलिस ने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के सामने सड़क और पैदल पथ को बंद कर दिया है और वहां अवरोधक लगाए गए हैं।
चीनी दूतावास पर डाटा चुराने का आरोप दरअसल सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू अमेरिका के बोस्टन शहर के साथ अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में बना हुआ है। चीन और अमेरिका ने एक दूसरे के वाणिज्य दूतावासों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। अमेरिका ने इस हफ्ते की शुरुआत में ह्यूस्टन में चीन के वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आदेश दिया।
जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में चीन ने भी चेंगदू वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आदेश जारी किया। दरअसल अमेरिका ने आरोप लगाया था कि ह्यूस्टन का वाणिज्य दूतावास चीनी जासूसों का अड्डा बन गया है जिन्होंने टेक्सास में कंपनियों के डाटा चुराने की कोशिश की है।
जोधपुर की गाय के विशेष घी से होगी रामलला की पहली आरती
IND vs AUS T20: आस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा, भारत ने जीता सीरीज
'नौकरी के बदले नकद' घोटाला मामले में असम के 15 अधिकारी निलंबित
राज्यसभा से निलंबन: सुप्रीम कोर्ट में राघव चड्ढा की याचिका पर सुनवाई...
जैसे मोदी ने 2014 में किया, उसी तर्ज पर राजनीतिक एजेंडा तय कर रहे हैं...
दानिश अली की स्पीकर से अपील - मुझे पीड़ित से आरोपी बनाने की कोशिश,...
सुप्रीम कोर्ट में गांधी परिवार के आयकर आकलन मामले की सुनवाई स्थगित
भगोड़े गुरु नित्यानंद ने अपने काल्पनिक देश कैलासा को लेकर पराग्वे...
‘ठग' शेरपुरिया ने डालमिया और अंसल बंधुओं को लेकर कोर्ट में किए कई...
RBI ने बैंक ऑफ अमेरिका, HDFC बैंक पर लगाया जुर्माना