Tuesday, Sep 26, 2023
-->
China will soon have to flee from Tibet with its tail: Pankaj Goyal

तिब्बत से चीन को जल्द ही दुम दबाकर भागना ही पड़ेगा: पंकज गोयल

  • Updated on 1/14/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। आरएसएस के अनुषांगिक संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच के सहयोग से निकाली गई बाइक रैली दिल्ली के तिब्बती कॉलोनी में पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब चीन को तिब्बत से दुम दबाकर भागना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह दिन आएगा। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि जिस दिन पूरी दुनिया तिब्बत की आजादी के लिए उठ खड़ी होगी उस दिन तिब्बत में चीन का आखिरी दिन होगा और चीन को दुम दबाकर भागना पड़ेगा।

आरएसएस के भारत तिब्बत सहयोग मंच ने कहा
 उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में पूरे विश्व की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि चीन की कैद में पंचेन लामा सहित सभी राजनैतिक कैदियों को रिहा कराने में तुरन्त आगे आएं। तिब्बत की आज़ादी के लिए अपने जीवन का बलिदान करने वाले 167 तिब्बती युवाओं को उन्होंने नमन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान मंच के राष्ट्रीय मंत्री अनिल मोंगा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

अखिलेश यादव ने '80 बनाम 20' को लेकर योगी आदित्यनाथ पर किया कटाक्ष 

पंकज गोयल के साथ ही स्थानीय तिब्बती लोगों ने रैली के सभी सदस्यों को पटका पहनाकर स्वागत किया। गोयल ने कहा कि तिब्बत पहले भी आजाद था भविष्य में भी आजाद होकर रहेगा। उन्होंने कहा कि तिब्बत में चीन चाहें  जितनी भी अपनी दमनकारी नीतियां चला ले, तिब्बती भाई बहनों का चाहे जितना भी उत्पीडऩ कर ले किंतु एक दिन उसे बेआबरू होकर तिब्बत छोड़कर भागना ही पड़ेगा। 

कलाकुंभ के जरिए कलाकार देंगे गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि
उल्लेखनीय है कि बैंगलुरु से शुरु हुई बाइक रैली के जरिये एकता और पर्यावरण का संदेश दिया गया। साथ ही तिब्बत को चीन के कब्जे से मुक्त कराने, सर्दियों के ओलंपिक को रद्द करने की मांग, शहीद बलिदानियों की मांग को पूरा कराने को लेकर लोगों में जागरुकता प्रसारित करने पर इस दौरान जोर दिया गया। 

comments

.
.
.
.
.