Thursday, Sep 28, 2023
-->
chinese app ban 275 chinese app ban cyber attack national security sobhnt

59 चीनी ऐप्स के बाद अब भारत सरकार PUBG समेत इन 275 ऐप्स को भी करेगी बैन

  • Updated on 7/27/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। साइबर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चीन के 59 ऐप्स बैन करने के बाद भारत सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अब 47 क्लोन ऐप्स को बैन किया है। यह क्लोन ऐप्स पहले बैन किए गए ऐप्स से मिलते जुलते ही ऐप थे। सरकार को जानकारी मिली थी कि यह ऐप्स डेटा को लेकर गड़बड़िया कर रहे हैं। 

राजस्थान घटनाक्रम: राजभवन ने वापस कर दीं विधानसभा सत्र बुलाने के लिए CM गहलोत की फाइलें

275 ऐप्स की बन रही है लिस्ट

बता दें इसके अलावा भारत सरकार अब एक और बड़ा फैसला लेने जा रही है। सरकारी सूत्रों से पता चला है कि अभी सरकार कुछ और चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने जा रही है। जिनकी संख्या 275 होने का अंदेशा है। सरकार अभी इन ऐप्स को रिव्यू कर रही है कि कहीं यह ऐप्स किसी प्रकार की नेशनल सिक्योरिटी या फिर यूजर्स प्राइवेसी को लेकर खतरा तो नहीं है। 

राजस्थान में सियासी हलचल तेज! BSP ने छह विधायकों को कांग्रेस के खिलाफ मतदान करने को कहा

PUBG जैसे ऐप रडार पर
कंपनी की रडार पर सबसे पहले ऐसे ऐप्स हैं, जिनका सर्वर चीन में है। सरकार पहले इन ऐप्स का इतिहाल खंगालेगी। बता दें इसमें सबसे पहले PBUG जैसे गेमिंग ऐप शामिल है। इसके अलावा Xiaomi की बनाई गई Zili ऐप, ई-कॉमर्स Alibaba की  Aliexpress ऐप, Resso ऐप और Bytedance की ULike ऐप शामिल है।    

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.