Thursday, Jun 01, 2023
-->
chinese-citizen-arrested-for-sending-software-to-china-from-america-prsgnt

अमेरिका में जासूसी करते पकड़ा गया चीनी नागरिक, हो सकती है 20 साल की जेल

  • Updated on 8/29/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। चीन (China)अपनी हरकतों से बाज नहीं आता, फिर भले ही उसे इसके बुरे परिणाम क्यों न भुगतने पड़ जाएं। पिछले कई दिनों से चीन का अमेरिका और भारत को लेकर जो रवैया रहा है उससे ये तो कहना तय है कि चीन लगातार युद्ध की संभावनाएं बनाता जा रहा है। 

इस बीच अमेरिका में एक चीनी नागरिक को खुफिया जानकरी चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ये चीनी नागरिक वर्जीनिया विश्वविद्यालय में एक शोधकर्ता के तौर पर कार्यरत है। उसे तब गिरफ्तार किया गया जब वो चीन जाने वाले विमान में बैठने की कोशिश में था। 

चीन ने भारत संग विवाद के बीच Modi सरकार को लेकर कराया सर्वे, सामने आये चौंकाने वाले जवाब

इस आरोपी चीनी नागरिक का नाम हाइजो हू है और वह 34 साल का है।  अमेरिका के न्यायिक विभाग ने बताया कि चीनी नागरिक ने प्राधिकरण की इजाजत के बिना कंप्यूटर तक पहुंचने की कोशिश की थी, जिसके कारण उस पर संरक्षित कंप्यूटर से जानकारी प्राप्त करने और व्यापार रहस्यों की चोरी करने के आरोप लगाए गए हैं।

इस बारे में अमेरिका के अटॉर्नी थॉमस टी. कुलेन और डेविड डब्ल्यूएस्टी, एफबीआई के रिचमंड डिविजन ने चीन के विशेष एजेंट की गिरफ्तारी करने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि  इस चीनी नागरिक ने कंप्यूटर हार्ड ड्राइव नष्ट करने की भी कोशिश की थी। 

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने स्वास्थ्य समस्याओं के चलते PM पद से दिया इस्तीफा

वहीँ, अब अमेरिका के न्यायिक विभाग द्वारा तकनीकी डाटा को चीन के नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी में ट्रांसफर करने के लिए जांच की जा रही है। बताते चले कि सबूत नष्ट करने के अपराध में आरोपी चीनी नागरिक को 20 साल की सजा मिल सकती है।

यहां पढ़ें भारत-चीन विवाद से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.