नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि अडाणी समूह की कारोबारी गतिविधियों में चीन के एक नागरिक ने संदिग्ध भूमिका निभाई है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह सवाल भी किया कि क्या सरकार को कोई चिंता नहीं कि अडाणी परिवार महत्वपूर्ण रक्षा अनुबंधों में एक चीनी नागरिक को शामिल कर सकता है? रमेश ने अपने सवालों की श्रृंखला ‘हम अडाणी के हैं कौन' की उप श्रृंखला ‘‘दिख रहा है विनोद'' के तहत पिछले कई दिनों की तरह आज भी प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी से कुछ प्रश्न किए।
विश्वविद्यालयों की संदिग्ध ‘ग्रेडिंग : NAAC प्रमुख भूषण पटवर्धन ने पद से इस्तीफा दिया
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘चीनी नागरिक चांग चुंग-लिंग ने अडाणी समूह की गतिविधियों में संदिग्ध भूमिका निभाई। इस व्यक्ति के गौतम अडाणी के बड़े भाई विनोद के साथ उनके घनिष्ठ संबंध हैं।'' उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या आपने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में अडाणी के निकट सहयोगी को क्लीन चिट दिलवाना सुनिश्चित किया? क्या इसीलिए इतने सालों से, यह जांच अधर में लटकी हुई है? क्या आपको इस बात की कोई चिंता नहीं कि अडाणी परिवार महत्वपूर्ण रक्षा अनुबंधों में एक चीनी नागरिक को शामिल कर सकता है?''
छत्तीसगढ़ में केजरीवाल बोले- PM मोदी अडाणी को अपने ‘मुंह-बोले' भाई की तरह प्यार करते हैं
उनका कहना है, ‘‘भ्रष्टाचार के आरोप सामने आने के तुरंत बाद संप्रग सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड की मूल कंपनी फिनमेकेनिका, जो बाद में लियोनार्डो हो गई, के खिलाफ सक्रिय रूप से कार्रवाई आरंभ की...26 अगस्त 2014 को लियोनार्डो कंपनी को भविष्य में भारतीय सैन्य निविदाओं में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया। फिर भी 14 नवंबर 2021 को सरकार ने अचानक अपना प्रतिबंध हटा दिया।''
जम्मू-कश्मीर : नौकरशाह एम के भंडारी उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के निजी सचिव नियुक्त
रमेश ने सवाल किया, ‘‘मामला लंबित होने के बावजूद आपने रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार की आरोपी कंपनी से प्रतिबंध क्यों हटा दिया है? क्या आप एक बार फिर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके अडाणी समूह की रक्षा क्षेत्र में गतिविधियों को आसान बनाने का प्रयास कर रहे हैं?
पिता के अंतिम संस्कार के लिए पहलवान सुशील कुमार को मिली अंतरिम जमानत
कांग्रेस अमेरिकी वित्तीय शोध संस्था ‘हिंडनबर्ग रिसर्च' की रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी समूह और प्रधानमंत्री पर लगातार हमले कर रही है। उल्लेखनीय है कि वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी समूह के खिलाफ फर्जी तरीके से लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई आरोप लगाए थे। अडाणी समूह ने इन आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा था कि उसने सभी कानूनों और प्रावधानों का पालन किया है।
PAK: जबरन मुसलमान बनाई गई हिंदू लड़की को कोर्ट ने घर भेजने से किया...
बेटी सुप्रिया सुले बनी शरद पवार की उत्तराधिकारी, बनाया NCP का...
मणिपुरः शांति बहाली की दिशा में गृहमंत्री का बड़ा कदम- मदद के लिए...
अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज, कहा- विदेश में देश की आलोचना करना...
विमान हादसे के बाद लापता चार बच्चे 40 दिन बाद अमेजन के जंगलों में मिले
कुछ दिन और झुलसाएगी गर्मी, जानें दिल्ली में कब होगी मॉनसून की एंट्री
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...