नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की वोटिंग के लिए कुछ दिन ही बचे हैं लेकिन राजग से अलग हुए एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) और बीजेपी (BJP) के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है। दरअसल भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को लोजपा पर चौतरफा हमला बोला। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने एलजेपी को 'वोट कटवा' पार्टी करार दिया। केंद्रीय मंत्री के बयान पर अब चिराग पासवान ने पलटवार करते हुए सवाल किया कि अगर लोजपा वोट कटवा है तो बीजेपी ने पहले साथ क्यों रखा? बता दें कि चिराग पासवान ने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए यह बात कही है।
Bihar Elections: BJP का चिराग पासवान को करारा जवाब, कहा- भ्रम में न रहे, नीतीश कुमार ही बनेंगे CM
'नीतीश CM बने तो NDA में नहीं रहूंगा' लोजपा अध्यक्ष ने कहा, 'अगर मेरी पार्टी वोट कटवा पार्टी हैं तो बीजेपी से 2014 से साथ क्यों रखा है?' इसके साथ ही पासवान ने दावा किया कि बीजेपी के नेता नीतीश कुमार के दबाव में ऐसे बयान दे रहे हैं। उन्हें अपने विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए। चिराग पासवान ने एक बार फिर कहा कि अगर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह एनडीए का हिस्सा नहीं रहेंगे।
LJP नेता चिराग ने खुद को बताया PM मोदी का हनुमान, कहा- सीना चीर के दिखा दूं
बीजेपी और एलजेपी की बनेगी सरकार जेडीयू के खिलाफ 143 सीटों के साथ चुनाव लड़ रहे चिराग पासवान ने कहा कि पीएम मोदी ने मेरे पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान को हमेशा सम्मान दिया है। मैं भी पीएम मोदी का सम्मान करता हूं और पूरे दिल के उनके साथ हूं। मैं पीएम मोदी के साथ हूं पर जेडीयू के खिलाफ हूं। इसलिए हम जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे और हम जीतते हुए बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनाएंगे।
370 की बहाली को लेकर कांग्रेस पर भड़की BJP, कहा- 'भारत को बांटो के हथकंडे' शुरू
भाजपा की कोई 'बी, सी या डी टीम' नहीं अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'चिराग पासवान ने बिहार में अपना अलग रास्ता चुना है और वो हमसे अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर वह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। यह झूठी बयानबाजी सफल नहीं होगी।' उनके इन प्रयासों की निंदा करते हुए जावड़ेकर ने स्पष्ट किया कि बिहार चुनाव में भाजपा की कोई 'बी, सी या डी टीम' नहीं है।
चिराग पासवान बोले- नीतीश कुमार ने मेरे पिता का किया अपमान किया
लोजपा को कहा 'वोट कटवा' पार्टी उन्होंने कहा, 'हमारी एक ही मजबूत टीम है और वह है..भाजपा, जद(यू), हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा (हम) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी)। चार दलों का हमारा गठबंधन राजग मजबूती से चुनाव लड़ रहा है। तीन चौथाई बहुमत से विजयी होगी और हम कांग्रेस, राजद और माले के अपवित्र गठबंधन को हराएंगे।' उन्होंने कहा, 'चिराग की पार्टी एक वोट कटवा पार्टी रह जाएगी। बहुत ज्यादा असर नहीं नहीं डाल सकेगी चुनाव पर। हम साफ करना चाहते हैं कि दूर-दूर तक हमारा कोई रिश्ता नहीं है। भ्रम की राजनीति हमें पसंद नहीं है।'
बिहार चुनावः JDU की भूमिका अभी भी सबसे अहम, कांग्रेस- RJD को करनी पड़ेगी मशक्कत
भाजपा और लोजपा के बीच अंदरूनी साठगांठ 'वोट कटवा' का प्रयोग सामान्यत: उस राजनीतिक दल या उम्मीदवार के लिए किया जाता है जो चुनाव तो नहीं जीत सकता लेकिन वोट काटकर किसी दूसरे दल के प्रत्याशी का हरा सकता है। उल्लेखनीय है कि लोजपा के नेता और चिराग पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ करते रहे हैं जबकि नीतीश कुमार पर वह निशाना साधते रहते हैं। इसकी वजह से चर्चा आम है कि भाजपा और लोजपा के बीच अंदरूनी साठगांठ हैं।
फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ मामले में हाई कोर्ट ने गेंद केंद्र, धर्मा प्रोडक्शन, करण जौहर के पाले में डाली
राजग से LJP ने खुद को किया अलग गौरतलब है कि चिराग पासवान ने गुरुवार को कहा था कि बिहार में विधानसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जद (यू) से अलग होने में कोई संबंध नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार ने उनके पिता का राज्यसभा चुनाव के दौरान अपमान किया था। चिराग ने कहा था कि उन्होंने जदयू के खिलाफ विद्रोह नहीं किया। बल्कि पार्टी ने गठबंधन के साथियों को उचित हिस्सा देने से इनकार कर दिया था। बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 28 अक्टूबर (71 सीटों), 3 नवंबर (94 सीटों) और 7 नवंबर (78 सीटों) पर होगा। मतगणना 10 नवंबर को होगी।
Live: किसान हिंसा पर एक्शन में पुलिस, 200 उपद्रवियों को लिया हिरासत...
किसान हिंसाः राकेश टिकैत का लाठी-डंडे का वीडियो वायरल, अब दे रहे सफाई
लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने पर राकेश टिकैत ने सरकार से ही मांगा...
Tractor Rally Violence: 22 के खिलाफ FIR, दिल्ली पुलिस की प्रेस...
Budget 2021: भारत-चीन के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए इस बार रक्षा बजट...
पहले से प्लान थी किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा, लगे खालिस्तान...
लाल किले पर झंडा फहराने के खिलाफ SC में याचिका दायर, कोर्ट से की ये...
दीप सिद्धू के साथ नाम जुड़ने के बाद सनी देओल ने दी सफाई, बोले- नहीं...
Budget 2021: बजट में गोल्ड पर GST और इंपोर्ट ड्यूटी में की जाए कटौती,...
किसान ट्रैक्टर रैली हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल, 45 के...