Saturday, Jun 03, 2023
-->
christmas mass will not be held for the first time in 200 years at the cathedral church

200 सालों में पहली बार नहीं होगा cathedral church में क्रिसमस मास

  • Updated on 12/25/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। फ्रांस में स्थित Notre-Dame कैथल चर्च में 200 साल में पहली बार हुआ कि वहां पर क्रिसमस  (Christmas) मास का आयोजन नहीं होगा।

कुछ क्यों नहीं बनाया बनाया बनाया जा रहा क्रिसमस मास 
साल 2019 की शुरुआत में चर्च में एक भीषण आग लग गई थी जिसके कारण चर्च (church) को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। चर्च के एक अधिकारी ने बताया कि 1803 साल बाद पहली बार 850 साल पुराने इस के कैथोलिक चर्च में क्रिसमस मास का आयोजन नहीं किया जाएगा।

church on fire

साइबेरिया में वैज्ञानिकों को मिला 18,000 साल पुराना जमा हुआ Puppy

यूनेस्को की विरासत में से एक है यह चर्च
यूनेस्को कि ग्लोबल विरासत में से एक cathedral church है। साल 2019 की शुरुआत के अप्रैल के महीने में आग लग गई थी, जिसके चलते इस साल इस चर्च में 200 साल में पहली बार क्रिसमस मास नहीं होगा। पिछले 200 सालों में  क्रिसमस के मौके पर चर्चा खुलता रहा है। आपको बता दें कि 200 साल पहले इस सर्च को को को नाइजीरिया ने कब्जा कर लिया था।

दुनिया का वो शहर जहां कोई नहीं रहता, लोगों का जाना भी है मना

वकील अलग-अलग कारण बता रहे आग लगने के
फ्रांस के वकील गणेश जून में बताया कि आग लगने का कारण सिगरेट के जले टुकड़े या फिर शॉर्ट सर्किट हो सकता है। तो दूसरी तरफ चर्च के आला अधिकारियों ने कहा कि इसमें कोई लापरवाही भी हो सकती है। फिलहाल इस चर्च में आग लगने के कारण को लेकर जांच पूरी जोर पर है।

जिसे चाहिए था दुनिया की सबसे मोटी औरत का खिताब, अब होना चाहती हैं पतला, जानें वजह ?

राष्ट्रपति ने दिया आश्वासन
आपको बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron ने इस लैंडमार्क कैथोलिक चर्च को अगले 5 साल में दोबारा बनाने के लिए लोगों को आश्वस्त किया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.