Saturday, Jun 03, 2023
-->
christmas messages for your loved ones

Merry Christmas 2019: यह रोचक मैसेज भेज अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को करें Impress

  • Updated on 12/25/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। क्रिसमस को लेकर हर किसी में एक खास किस्म का जोश और उत्साह देखने को मिलता है। क्रिसमस को लेकर खास तौर पर पर बच्चे बेहद उत्साहित रहते हैं क्योंकि वह ने अपने प्यारे Santa Claus का पूरे साल इंतजार रहता है। इस दिन वह आकर उन्हें तो फिर देंगे। क्रिसमस ईसाइय (christian) धर्म का त्यौहार है पर गैर विश्व में बेहद प्रसिद्ध है।

क्रिसमस वाले दिन लोग अपने घरों के बाहर रंग- बिरंगी लाइटें, स्टार्स और खूबसूरत तरीके से घरों को सजाते हैं। कई लोग घर के अंदर एक स्मृति लगाते हैं जिसके नीचे वे ढेर सारे तोहफे ढेर सारे तोहफे और खाने का सामान रखते हैं। कहा जाता है कि सेंटा क्रिसमस की रात को यानी 24 दिसंबर की रात को आकर लोगों को उनके मनपसंद तोहफे देगा और क्रिसमस ट्री के नीचे रखें व्यंजनों को वह खाएगा खाएगा।

क्रिसमस के इस खास दिन पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज भेज कर विश करें-

christmas

क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे ! Merry Christmas 2019

christmas

क्रिसमस का ये प्यारा सा तोहार,
जिन्दगी में ये खुशी अपार,
सांता क्लॉज आये आप घर,
सुभकामन हमरी करु स्वेकर।

Merry christmas wishes

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
 खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह ! क्रिसमस की बधाईयां 2019

Christmas Wishes

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.