Friday, Sep 22, 2023
-->
cicse compartment exam date from october 6 to 9 will be conducted djsgnt

CICSE की कंपार्टमेट परीक्षा की तारीख तय, 6 से 9 अक्टूबर तक होगा एक्जाम

  • Updated on 9/24/2020

 

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। द काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (CICSE) छह से नौ अक्टूबर तक 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए कंपार्टमेंट और सुधार परीक्षा आयोजित करेगा। बोर्ड ने बुधवार को इसकी घोषणा की। बोर्ड के मुताबिक परिणाम 17 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।

दिल्ली दंगा चार्जशीट में आरोप- महिला प्रदर्शनकारियों को मिलती थी दैनिक मजदूरी

सचिव ने कही ये बात
सीआईसीएसई के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी अराथून ने कहा, 'अभ्यर्थी भीड़ से बचने और सुगम प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। उनके लिये मास्क और सैनिटाइजर ले जाना आवश्यक है जबकि दस्ताने का उपयोग वैकल्पिक है।' 

दिल्ली दंगा- गवाहों ने किया खुलासा, इन आरोपियों ने हिंदुत्व के खिलाफ दिए भड़काऊ भाषण

जुलाई में घोषित हुए थे परिणाम
बोर्ड ने जुलाई में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए थे, लेकिन असाधारण परिस्थितियों के कारण इस साल मेधा सूची नहीं लाने का फैसला किया। बोर्ड के अनुसार 10वीं कक्षा में 99.34 प्रतिशत जबकि 12वीं कक्षा में 96.84 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.