Monday, Mar 27, 2023
-->
cisce-board-exams-begin-with-10th-english-paper

10वीं के अंग्रेजी पेपर के साथ शुरू हुईं सीआईएससीई बोर्ड परीक्षाएं 

  • Updated on 4/25/2022

नई दिल्ली/पुष्पेंद्र मिश्र। भारतीय स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा परिषद (सीआईएससीई) की टर्म-2 परीक्षा आज से शुरू हो गईं हैं।सोमवार को सुबह 11 बजे से 10वीं के छात्रों का अंग्रेजी पेपर-1 लिया गया। इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) 10वीं के छात्रों की परीक्षा अवधि डेढ़ घंटे रही। मंगलवार को यही आईसीएसई छात्र अंग्रेजी साहित्य का एग्जाम देंगे।

सीबीएसई ने पाठ्यक्रम से इस्लामी साम्राज्य, शीतयुद्ध पर अध्याय हटाया, फैज की नज्में भी बाहर

कोरोना वैक्सीन नहीं लगे होने पर परीक्षा से छात्रों को नहीं रोका गया
वहीं इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा(आईएससी) 12वीं कक्षा के छात्र दोपहर दो बजे से अंग्रेजी भाषा का पेपर देंगे। आईएससी छात्रों के पेपर की अवधि भी डेढ़ घंटे रहेगी। सीआईएससीई द्वारा एक स्पष्टीकरण जारी किया गया है। जिसके अनुसार परीक्षा में बैठने के लिए किसी भी छात्र को कोरोना वैक्सीन नहीं लगे होने पर रोका नहीं जाएगा। इस वर्ष सीआईएससीई बोर्ड से 10वीं-12वीं दोनों कक्षाओं के लिए तकरीबन 3 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

2023 में 10वीं-12वीं की होगी सिंगल बोर्ड परीक्षा, टर्म सिस्टम होगा समाप्त

परीक्षा के लिए जरूरी दिशा निर्देश
1-परीक्षा केंद्र पर छात्र समय से पहले पहुंचे, ताकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने में किसी छात्र को असुविधा न हो।
2-स्कूल गेट और परीक्षा हॉल में छात्रों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखना होगा।
3-परीक्षा के लिए जाने वाले छात्रों को मॉस्क लगाकर जाना होगा। वहीं छात्र हैंड सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करें।
4-परीक्षा केंद्र आने वाले छात्र अपना प्रवेश पत्र जरूर लेकर आएं।
5-छात्र परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के बाद केवल पूछे गए प्रश्न संख्या का ही जवाब दें।
6-छात्र परीक्षा में केवल काले व नीले बाल प्वाइंट का ही इस्तेमाल कर सकेंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.