Thursday, Mar 30, 2023
-->
cisce to declare 10th-12th term-1 results on 7th

7 को 10वीं-12वीं टर्म-1 नतीजे घोषित करेगा सीआईएससीई

  • Updated on 2/4/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) 10वीं और 12वीं कक्षा के टर्म-1 की परीक्षाओं के परिणाम 7 फरवरी को घोषित करेगा। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गैरी अराथून ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कक्षा10 वीं (आईसीएसई) और कक्षा 12वीं(आईएससी) की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम सात फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

नीट पीजी परीक्षा 2022 को 6-8 हफ्ते के लिए स्थगित करे एनबीई : स्वास्थ्य मंत्रालय

29 नवम्बर से 20 दिसम्बर के बीच आयोजित की गई थीं परीक्षाएं 
आईसीएसई की परीक्षा पिछले साल 29 नवम्बर से 16 दिसम्बर 2021 के बीच आयोजित हुई थी। जबकि आईएससी की परीक्षा 22 नवम्बर से 20 दिसम्बर 2021 के बीच आयोजित की गई थी। जिसमें 2 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.