नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड (एमईआईएल) को सीएनजी स्टेशन लगाने और पाइप के जरिये रसोई गैस की आपूॢत के सर्वाधिक 15 लाइसेंस जबकि फ्रांसीसी कंपनी के साथ बने अडाणी समूह के संयुक्त उद्यम को 14 लाइसेंस मिलेंगे। शहरी गैस वितरण (सीजीडी) निविदा के 11वें दौर के लिए लगी बोलियां खुलने के बाद आए नतीजों के मुताबिक, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के पास नौ लाइसेंस जबकि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के हिस्से में छह लाइसेंस आए हैं।
GST अधिकारियों ने 4,521 करोड़ रुपये के फर्जी बिल जारी करने वाले को किया गिरफ्तार
इसी तरह असम गैस कंपनी तीन लाइसेंस पाने में सफल रही है जबकि दिनेश इंजीनियर्स लिमिटेड ने चार भौगोलिक क्षेत्रों में गैस वितरण के अधिकार हासिल किए है। इनके अलावा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल), थिंक गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, आईआरएम एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और शोलागैस्को प्राइवेट लिमिटेड के भी हिस्से में एक-एक लाइसेंस मिलने वाले हैं। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियमाक बोर्ड (पीएनजीआरबी) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि शहरी गैस वितरण के 11वें दौर के लिए लगाई गई बोलियां खोली जा चुकी हैं और शुरुआती विजेताओं के नाम सामने आ चुके हैं। हालांकि बोलीकर्ताओं की तरफ से पेश कागजात की पुष्टि के बाद अगले कुछ दिनों में ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।
‘देश का मेंटॉर’ कार्यक्रम को लेकर सिसोदिया ने BJP पर बोला हमला, केजरीवाल भी गर्म
इस दौर की निविदा में 65 भौगोलिक क्षेत्रों की पेशकश की गई थी जिनमें से 61 क्षेत्रों के लिए बोलियां मिलीं। आईओसी ने 53 क्षेत्रों के लिए बोलियां लगाई थीं जबकि अडाणी टोटल गैस लिमिटेड ने 52 क्षेत्रों के लिए दावेदारी पेश की थी। अडाणी समूह ने पहले आईओसी के साथ ही एक शहरी गैस वितरण उद्यम बनाया था लेकिन बाद में उसने टोटल के साथ गठजोड़ कर लिया। इस दौर की निविदा में अडाणी और आईओसी ने मिलकर कोई भी बोली नहीं लगाई थी। इस दौर में जम्मू, नागपुर, पठानकोट और मदुरै समेत 65 इलाकों के लिए बोलियां आमंत्रित की गई थीं। लेकिन छत्तीसगढ़ के चार इलाकों के लिए एक भी बोली नहीं आई।
व्यापारियों के संगठन ने अमेजन के सौदे पर रोक को लेकर दायर की याचिका
एमईआईएल को लगाई गई बोलियों के अनुपात में 24.6 फीसदी सफलता मिली है जबकि अडाणी टोटाल गैस लिमिटेड की सफलता दर 23 फीसदी रही है। आईओसी के मामले में कामयाबी की दर 14.8 फीसदी और बीपीसीएल के लिए यह 9.8 फीसदी रही है। टॉरेंट गैस एक भी क्षेत्र में बोली नहीं जीत पाई है। पीएनजीआरबी ने पिछले महीने कहा था कि इन नए भौगोलिक क्षेत्रों में शहरी गैस वितरण का ढांचा खड़ा करने में करीब 80,000 करोड़ रुपये का निवेश होने की संभावना है। ये इलाके 19 राज्यों के 215 जिलों में स्थित हैं।
अडाणी विल्मर ने आईपीओ का आकार घटाया खाद्य तेल कंपनी अडाणी विल्मर लिमिटेड (एडब्ल्यूएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के आकार को 4,500 करोड़ रुपये से घटाकर 3,600 करोड़ रुपये कर दिया है। एक बयान के मुताबिक फॉच्र्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेल बेचने वाली कंपनी का आईपीओ इस महीने आने की उम्मीद है। एडब्ल्यूएल अहमदाबाद स्थित अडाणी समूह और सिंगापुर के विल्मर समूह की संयुक्त उद्यम कंपनी है। दोनों की इसमें हिस्सेदारी 50:50 है। आईपीओ के तहत अब 3,600 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का एक ताजा निर्गम शामिल होगा और कोई बिक्री पेशकश नहीं होगी।
बुल्ली बाई ऐप : आरोपी श्वेता और मयंक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
इससे पहले विविरण पुस्तिका (रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) के मुताबिक आईपीओ के तहत 4,500 करोड़ रुपये जुटाने थे। आईपीओ से मिली राशि में से 1,900 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय के लिए किया जाएगा। कर्ज चुकाने के लिए 1,100 करोड़ रुपये और रणनीतिक अधिग्रहण तथा निवेश के वित्तपोषण के लिए 500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल होगा। इस बारे में पुष्टि करने के लिए संपर्क करने पर कंपनी के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
सनातन धर्म विवाद: हिंदू साधु- संतों ने दिल्ली में किया प्रदर्शन
बिहारः पटना में दलित महिला से दरिंदगी, निर्वस्त्र कर पीटा और किया...
कवच के साथ ही 16 से ज्यादा सुरक्षा उपायों से लैस है नई वंदे भारत
Asian Games 2023: 10 मीटर एयर राइफल टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ...
लोकसभा चुनाव से पहले ABVP की जीत बनेगी BJP की संजीवनी
दुर्गा पूजा, दशहरा, दिपावली, छठ पर नहीं है रेलगाड़ियों में कन्फर्म सीट
रामलीला कमेटियों ने माना BJP का प्रस्ताव, सनातन धर्म विरोधी पुतला दहन...
समाधान के लिए संस्थागत सहयोग जरूरी है: प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़
‘राहगीरी' के लिए कनॉट प्लेस की सड़क बंद करने से व्यापारियों में रोष,...
राहुल गांधी ने पूछा - जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं प्रधानमंत्री...