Wednesday, May 31, 2023
-->
clash between students and security personnel at allahabad university, student injured

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प, छात्र घायल

  • Updated on 12/19/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सोमवार को आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प में तीन छात्र घायल हो गए। सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प के बाद आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में दो मोटरसाइकिल में आग लगा दी।

केजरीवाल ने पूछा- चीन भारत पर हमला कर रहा है तो BJP सरकार आयात की इजाजत क्यों दे रही है?

हालांकि दमकल कर्मियों ने इन वाहनों में लगी आग को बुझा दिया। प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि यहां विश्वविद्यालय में सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच झड़प हो गई है जिसके बाद यहां पहुंचे पुलिस बल ने स्थिति को काबू कर लिया है।

पीएम मोदी ‘चीन' का नाम तक नहीं लेते, राजनाथ के बजाय उन्हें संसद में जवाब देना चाहिए: कांग्रेस 

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में दो मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई थी जिसे दमकल कर्मियों ने बुझा दिया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्र सत्यम कुशवाहा ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगों पर विचार करने के बजाय छात्रों के आंदोलन का दमन करने पर अमादा है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.