Sunday, Jun 04, 2023
-->
classes-up-to-class-viii-will-start-offline-from-14-preparations-will-start-in-schools

14 से ऑफलाइन शुरू होंगी आठवीं तक की क्लास, स्कूलों में तैयारी शुरू

  • Updated on 2/12/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। कोरोना संक्रमण का फैलाव कम होने पर पिछले सप्ताह कक्षा नौ से लेकर इंटरमीडिएट तक के माध्यमिक स्कूल, विश्वविद्यालय और डिग्री कालेजों को खोलने का फैसला लिया गया था। अब नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों को खोलने के निर्देश शासन से जारी हो चुके है। जिसके बाद स्कूलों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। विभिन्न स्कूलों द्वारा अभिभावकों को सूचना देते हुए बच्चों को सोमवार से स्कूल में भेजने को कहा जा रहा है।

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर धीरे-धीरे शांत हो रही है। जिसके बाद पाबंदियों में भी छूट मिल रही है। इससे लोगों ने भी राहत की सांस ली है। वहीं, अब स्कूलों को भी पूर्ण रूप से खोलने के निर्देश दिए गए है। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दरों में प्रभावी रूप से कमी होने के दृष्टिगत छूट प्रदान की जा रही है। उत्तर प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा निर्देश जारी किए जा चुके है।

इस संबंध में अब नर्सरी, कक्षा-1 से लेकर 8 तक के शिक्षण संस्थानों को भी खोला जाएगा। हालांकि, अभी कोरोना संक्रमण का प्रभाव पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, जिसके चलते स्कूलों में कक्षाओं का संचालन कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। स्कूलों में कोविड हेल्प डेस्क भी स्थापित की जाएगी।

इससे पूर्व बीते सप्ताह कक्षा-9 से 12 तक की कक्षाओं व कॉलेजों को खोला गया था। कहा कि समस्त बोर्ड के स्कूलों को निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। वहीं, स्कूलों ने भी सोमवार से कक्षाएं संचालित करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। एक स्कूल संचालक ने बताया कि कक्षाएं शुरू होने का फैसला सही निर्णय है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कक्षाएं शुरू की जाएगी। अभी तक ऑनलाइन कक्षाएं संंचालित हो रही थी। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.