Tuesday, Oct 03, 2023
-->
clean chit to mlas including kejriwal manhandling ex chief secy anshu prakash case kmbsnt

दिल्ली: पूर्व मुख्य सचिव के साथ मार-पीट मामले में CM केजरीवाल समेत AAP के 9 MLAs को क्लीन चिट

  • Updated on 8/11/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट करने के आरोप में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 9 अन्य विधायकों को बरी कर दिया। हालांकि, कोर्ट ने इस मामले में आप के दो विधायकों अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जरवाल के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया है।

कोर्ट के इस फैसले पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने इस फैसले पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा 'सत्यमेव जयते'।

गैंगस्टर अंकित गुर्रजर मौत मामले में तिहड़ के 5 अफसरों पर हत्या का केस दर्ज

न्याय और सच्चाई की जीत का दिन- सिसोदिया
वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। उन्होंने कहा कि यह न्याय और सच्चाई की जीत का दिन है। कोर्ट ने कहा कि मामले में सभी आरोप झूठे और निराधार थे, सीएम को आज उस झूठे मामले में बरी कर दिया गया। हम कह रहे थे कि आरोप झूठे थे। सीएम के खिलाफ साजिश रची गई थी।

दिल्ली: 7 अस्थायी अस्पतालों के निर्माण को मिली वित्तीय मंजूरी, तैयार होंगे 7 हजार ICU बेड

पीएम मोदी और केंद्र के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया झूठा केस- सिसोदिया 
सिसोदिया ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि ये साजिश पीएम मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार के इशारे पर रची गई थी। उनके इशारे पर दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मारपीट का एक झूठा मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद उनके घर पर और दफ्तर में छापे मारे गए।

सिसोदिया ने कहा कि आज अदालत ने स्पष्ट कर दिया कि ये मुकदमा झूठा था और इस मामले में केजरीवाल के खिलाफ आरोप तय करने से भी इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि ये मुकदमा एक चुनी हुई लोकप्रिय सरकार को बदमान करने के लिए रची गई था साजिश थी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.