नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) को 03 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। वहीं 23 अप्रैल की रात से रमजान (Ramadan) का पाक महीन भी शुरू होने जा रहा है। ऐसे में दिल्ली (Delhi) की फतेहपुरी मस्जिद (Fatehpuri Masjid) के इमाम मुफ्ति मुकर्रम ने भारतीय मुसलमानों से अपील की है कि वो घर पर ही रोज रखकर नामज अता करें। इस दौरान मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए न आएं। उन्होंने कहा है कि हमें घर पर रहना चाहिए और अपने आप को और दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करना चाहिए। यदि हम घर पर रोजा रखते हैं और दुआ करते हैं, तो इसके साथ कोई समस्या नहीं है।
Delhi: Clerics & community leaders urge people to pray at home during holy month of #Ramzan. Cleric Mufti Mukarram says, "We should stay at home & practice social distancing to keep ourselves & others safe. If we fast & pray at home, there is no problem with it". #CoronaLockdown pic.twitter.com/7XfBfLxWfI — ANI (@ANI) April 17, 2020
Delhi: Clerics & community leaders urge people to pray at home during holy month of #Ramzan. Cleric Mufti Mukarram says, "We should stay at home & practice social distancing to keep ourselves & others safe. If we fast & pray at home, there is no problem with it". #CoronaLockdown pic.twitter.com/7XfBfLxWfI
बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार भी रमजान के पवित्र महीने के दौरान भारतीय मुसलमानों से अपील कर चुकी है कि लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों एवं सोशल डिस्टेंन्सिंग का पूरी ईमानदारी से पालन करें। साथ ही इस दौरान अपने-अपने घरों पर ही इबादत एवं तराबी करें।
मुख्तार अब्बास नकवी ने कही थी ये बात इस बावत केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा था कि धार्मिक-सामाजिक संगठन एवं धर्मगुरु यह सुनिश्चित करें कि रमजान के महीने में मस्जिदों एवं अन्य धार्मिक स्थलों की जगह लोग अपने-अपने घरों पर रमजान की धार्मिक जिम्मेदारियों को पूरा करें। नकवी ने बताया कि सेंट्रल वक्फ काउंसिल के माध्यम से सभी राज्य वक्फ बोर्डों को निर्देशित किया गया है कि रमजान के पवित्र महीने में लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करायें।
किसी भी तरह से किसी भी धार्मिक स्थल पर लोगों के इकट्ठा होने से रोकने के प्रभावी उपाय करने होगें। सभी धार्मिक और सामाजिक संगठनों एवं लोगों को स्थानीय प्रशासन की इस कार्य में मदद लेनी एवं देनी चाहिए।
सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता से पालन केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंन्सिंग का देश गम्भीरता से पालन कर रहा है। हमारी किसी भी तरह की लापरवाही हमारे परिवार-पूरे समाज और मुल्क के लिए परेशानी बढ़ा सकती है। हमें करोना के कहर को शिकस्त देने की हर मुहिम, दिशा-निर्देशों का गम्भीरता और पूरी ईमानदारी से पालन करना चाहिए।
बता दें कि राज्यों के वक्फ बोर्डों की रेगुलेटरी बॉडी (नियामक संस्था) सेंट्रल वक्क काउंसिल है। इसके चेयरमैन नकवी हैं। राज्यों के विभिन्न वक्फ बोर्डों के अंतरगर्त देश भर में 7 लाख से ज्यादा पंजीकृत मस्जिदें, ईदगाहें, इमामबाड़े, दरगाहें एवं अन्य धार्मिक संस्थान आते हैं।
‘हरित क्रांति' के प्रणेता प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन...
पंजाब पुलिस ने कांग्रेस विधायक खैरा को मादक पदार्थ मामले में किया...
श्रीनगर के SSP राकेश बलवाल का उनके मूल काडर मणिपुर में तबादला
B'Day Spl: जानें कैसे पत्रकार बनने दिल्ली आईं Mouni Roy बन गई टीवी की...
रमेश बिधूड़ी को चुनाव संबंधी जिम्मेदारी देने पर विपक्षी नेताओं ने...
Asian Games 2023: निशानेबाजों का जलवा, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता...
चिदंबरम का आरोप - न्यायपालिका की स्वतंत्रता नष्ट कर रही है मोदी सरकार
UP: हिंदुओं के घरों पर मिलाद उल नबी के हरे झंडे लगाए, दो दर्जन पर...
शाह, नड्डा ने पार्टी नेताओं से चुनावी मुद्दों पर मंथन किया, RSS...
विदेश मंत्री जयशंकर भारत-कनाडा विवाद के बीच करेंगे अमेरिका के विदेश...