Wednesday, May 31, 2023
-->
clinic opened on delhi''''s gb road for sex workers, their families

दिल्ली के जीबी रोड पर यौनकर्मियों, उनके परिवारों के लिए क्लीनिक खोला गया

  • Updated on 1/1/2023


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के ‘रेड लाइट एरिया' जीबी रोड पर पहली बार यौनकर्मियों और उनके परिवारों की नियमित जांच और इलाज की सुविधा के लिए क्लीनिक खोला गया है। क्लीनिक का उद्घाटन रविवार को किया गया। यह क्लीनिक एक बंद पड़े स्कूल के एक हिस्से में शुरू किया गया है।

रिलायंस ने केजी-डी6 ब्लॉक से गैस बिक्री के लिए बोलियां मंगाईं

यौनकर्मी शालिनी (बदला हुआ नाम) ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस सुविधा से उन्हें उस तरह के ‘‘अनादर'' से लड़ने में मदद मिलेगी जिसका सामना वह शहर के अन्य हिस्सों के क्लीनिकों में जाकर करती हैं। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यहां तक कि डॉक्टर भी अलग तरह से व्यवहार करना शुरू कर देते हैं जब उन्हें पता चलता है कि हम यौनकर्मी हैं और यह क्लीनिक इस व्यवहार को बदलने में मदद कर सकता है क्योंकि यह सिर्फ हम जैसे लोगों के लिए है।''

OBC आरक्षण के बगैर नगर निकाय चुनाव के अदालती फैसले पर कानूनी राय ले रहा है निर्वाचन आयोग

गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) सेवा भारती ने यौनकर्मियों और उनके परिवारों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए इस क्लीनिक की शुरुआत की है। इसमें सात डॉक्टर होंगे। सेवा भारती के दिल्ली प्रांत के महासचिव सुशील गुप्ता ने कहा, ‘‘हमने साल के पहले दिन समाज के शोषित तबके के लिए यह पहल की है।''

अडाणी ग्रुप ने NDTV में संस्थापकों की 27.26 फीसदी हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.