नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी (AAP) का कहना है कि जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) किसानों को समर्थन देकर सिंघू बॉर्डर से लौटे हैं तब से दिल्ली पुलिस ने उन्हें उनके आवास में नजरबंद किया हुआ है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने बताया कि सिंघू बॉर्डर (Singhu Border) पर किसानों से मिले CM उन्होंने कहा था कि हम 'सेवादारों' की तरह उनकी सेवा करेंगे और उनका समर्थन करेंगे। उनके लौटने के बाद, दिल्ली पुलिस ने उनके आवास को सभी तरफ से बैरिकेड कर दिया, उन्हें गृह मंत्रालय के इशारे पर घर की गिरफ्त में डाल दिया।
CM met farmers at Singhu border y'day. He had said that we'll serve them like 'Sevadars' & support them. After he returned, Delhi Police barricaded his residence from all sides, putting him in a house-arrest like situation, at the behest of Home Ministry: Saurabh Bharadwaj, AAP pic.twitter.com/I5ZMEOvzAc
— ANI (@ANI) December 8, 2020
वहीं दूसरी ओर डीसीपी नॉर्थ, दिल्ली एंटो अल्फोंस ने आम आदमी पार्टी के इस आरोप को पूरी तरह से खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि यह कथन बिल्कुल गलत है। दिल्ली के सीएम होने के नाते, वह जहां चाहे घूम सकते हैं।
This statement is absolutely incorrect. As being the CM of Delhi, he can move around wherever he wants: Anto Alphonse, DCP North, Delhi https://t.co/pc4WJAxZek pic.twitter.com/7geRbaVoYe — ANI (@ANI) December 8, 2020
This statement is absolutely incorrect. As being the CM of Delhi, he can move around wherever he wants: Anto Alphonse, DCP North, Delhi https://t.co/pc4WJAxZek pic.twitter.com/7geRbaVoYe
बता दें कि किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) को समर्थन देने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को सिंघू बॉर्डर के पास स्थित गुरु तेग बहादुर स्मारक पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने किसानों की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि हम किसानों की हर मांग का समर्थन करते हैं।
कृषि कानूनों के समर्थन में आए हरियाणा के किसान, केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात
किसानों की समस्या और मांगें मान्य- केजरीवाल मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि किसानों की समस्या और मांगें मान्य हैं। मेरी पार्टी और मैं शुरू से ही उनके साथ खड़े हैं। अपने विरोध प्रदर्शन की शुरुआत में, दिल्ली पुलिस ने 9 स्टेडियमों को जेल में बदलने की अनुमति मांगी थी। मुझ पर दबाव डाला गया लेकिन मैंने अनुमति नहीं दी।
हमारी पार्टी देशभर में करेगी भारत बंद का समर्थन- केजरीवाल हमारी पार्टी, विधायक और नेता तब से किसानों को सेवादारों के रूप में सेवा दे रहे हैं। मैं यहां सीएम के रूप में नहीं बल्कि 'सेवादार' के रूप में आया हूं। किसान आज मुसीबत में हैं, हमें उनके साथ खड़ा होना चाहिए। AAP 8 दिसंबर भारत बंद का समर्थन करती है, पार्टी कार्यकर्ता पूरे देश में इसमें भाग लेंगे।
किसानों का भारत बंद आज नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों का आज भारत बंद को है। इसे लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी ऐतिहाती कदम उठाने का निर्देश दिया है। बंद से पहले केंद्र की ओर से जारी एडवायजरी में राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन कराने पर विशेष जोर देने को कहा गया है।
बीते 11 दिनों से कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली सीमा पर जटे किसानों ने मंगलवार, 8 दिसम्बर को भारत बंद का आह्वान किया है। किसानों ने इस बंद में देशवासियों से सहयोग और समर्थन की अपील की है।
किसानों का प्रदर्शन : मशहूर पंजाबी कवि सुरजीत पातर पद्म श्री पुरस्कार लौटाएंगे
24 सियासी पार्टियां और दर्जनों ट्रेड यूनियन्स कर रही बंद का समर्थन इस बीच देश की 24 सियासी पार्टियां और दर्जनों ट्रेड यूनियन्स ने किसानों के भारत बंद को समर्थन का ऐलान कर दिया है। इसमें कांग्रेस, एनसीपी, आरजेडी, सपा, बसपा, द्रमुक, टीआरएस और सीपीआई (एम), सीपीआई, सीपीआई (एमएल), झारखंड मुक्ति मोर्चा, शिव सेना, शिरोमणि अकाली दल, गुपकार अलाएंस, टीएमसी, एआईएमआईएम, आम आदमी पार्टी, पीडब्ल्यूपी, बीवीए, आरएसपी, फारवर्ड ब्लाक, जेडी-एस, एसयूसीआई-सी, स्वराज इंडिया जैसे प्रमुख सियासी दल शामिल हैं।
ये भी पढ़ें...
आंदोलन में शामिल किसानों के लिए दिलजीत दोसांझ ने दान किए 1 करोड़ रुपए, सरकार से की ये मांग
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने पर अड़े किसानों को लिया गया हिरासत में
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
राजकुमार विश्वकर्मा बने यूपी पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी, अखिलेश का...
कांग्रेस का PM मोदी के डिग्री मामले पर कटाक्ष: नए भारत में पारदर्शिता...
जबतक व्यापक जनहित में जरूरी न हो, तब तक सरकार की ओर से निगरानी...
तेजस्वी ने संप्रग सरकार में सीबीआई से ‘‘दबाव' को लेकर शाह के दावे...
कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू शनिवार को पटियाला जेल से हो सकते हैं रिहा
सिसोदिया की जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में अपील करेगी AAP
क्या मोदी मुखौटा कंपनियों के जरिये अडाणी की ओर से किए गए निवेश की...
रामनवमी पर हुए सांप्रदायिक दंगे ‘‘सरकार द्वारा प्रायोजित' : संजय...
इंदौर का मंदिर हादसा : बावड़ी से एक के बाद एक 36 शव निकाले, शोक का...
अदालत ने खारिज की मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका, AAP ने उठाए सवाल